Blog vs. Website in Hindi, blog and website difference in Hindi.blog vs Website Me kya Difference kya hai, Difference between a blog and a website ,ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर होता है ? ब्लॉग और वेबसाइट में अंतर तथा ब्लॉग या वेबसाइट – किसे चुनें? , Blog Aur Website Me Antar , Blog VS Website दोनों के बीच Difference (अंतर) , ब्लॉग बनाम वेबसाइट: क्या अंतर है?
आजकल ऑनलाइन का जमाना है और लोग इंटरनेट से पैसे भी कमा रहे हैं। जब इंटरनेट से पैसे कमाने की बात आती है तो आपने Blogging का नाम तो जरूर सुना होगा । Blogging एक अच्छा माध्यम है जिससे आप ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं।
जब हम Blogging करना सीखते है और सोचते है कि अब Blogging स्टार्ट करना तब काफी लोग कंफ्यूज होते है की ब्लॉग बनाये या फिर वेबसाइट बनाकर ब्लॉगिंग करें।
ब्लॉग और वेबसाइट ( Blog vs Website) में अंतर पता करना बहुत ही सरल है, लेकिन तब भी बहुत सारे लोग ऐसे भी होते हैं जो अभी Digital Marketing के Field में नए हैं और उन्हें ब्लॉग और वेबसाइट के बीच का Difference (अंतर) पता नहीं होता है।
जब मैनें खुद Digital Marketing Career की शुरुवात की थी तो मुझे भी ब्लॉग और वेबसाइट में हमेशा Doubt रहता था, पर धीरे – धीरे आगे चलकर मैं चीजें सीखती गयी और मुझे इस का Field नॉलेज बढ़ता गया। जिससे मुझे भी पता चला कि ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर हैं।
आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको blog and website difference in Hindi के बारे में पूरी जानकारी देने वाली हूँ, जिसे पढ़कर आप आसानी से ब्लॉग और वेबसाइट के बीच अंतर को पता कर लगा सकते हैं. तो आइये बिना समय गंवाए स्टार्ट करते हैं इस आर्टिकल को और जानते है इन दोनों के बीच का अंतर –
वेबसाइट क्या है (What is Website in Hindi)
Website एक वेब पेज या वेब पेजों का एक संग्रह है जो एक डोमेन नाम से जुड़ा हुआ है। वेबसाइट किसी भी उद्देश्य के लिए हो सकती हैं, जैसे व्यवसाय, संगठन, या व्यक्तिगत जानकारी साझा करना इत्यादि।
ब्लॉग क्या है (What is Blog in Hindi)
Blog को हम वेबसाइट का एक पार्ट या एक प्रकार भी कह सकते हैं। Blog अलग-अलग आर्टिकल और पोस्ट का संग्रह होता है जिसमें ज्यादातर किसी टॉपिक या विषय से सम्बंधित जानकारी होती है।
ब्लॉग एक प्रकार की वेबसाइट होती है जिसमें लेख, वीडियो, या अन्य सामग्री को एक reverse chronological क्रम में प्रकाशित किया जाता है। ब्लॉग आमतौर पर एक व्यक्ति या संगठन द्वारा लिखे जाते हैं, और वे अक्सर व्यक्तिगत विचारों, अनुभवों, या विशेषज्ञता को शेयर करने के लिए उपयोग किए जाते हैं।
ब्लॉग गतिशील ( dynamic ) होते हैं और ब्लॉग को नियमित रूप से Update किया जाता है, कई सारे Blogger एक दिन में अपने ब्लॉग में कई नए आर्टिकल पब्लिश करते हैं।
ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे लोकप्रिय प्लेटफार्म Blogger.com 1999 में लांच हुआ जो कि गूगल का ही एक प्रोडक्ट है,जबकि WordPress के साल 2003 में लांच होने के बाद से Blogging पूरी तरह से बदल गया।
Blogger.com पर फ्री में ब्लॉगिंग कर सकते हैं लेकिन इसमें जल्दी सफल होना मुश्किल होता है इसका कारण ये है की Blogger.com के आर्टिकल जल्दी रैंक नहीं होते जबकि WordPress के आर्टिकल बहुत जल्दी रैंक होते हैं।
WordPress पर ब्लॉग को आप Unlimited Customize कर सकते है जो यूजर को Allow करती है Blog का लुक अधिक आकर्षक बनाने के लिए,लेकिन Blogger पर आप अधिक Customization नहीं कर सकते हैं, इसमें बहुत सारी Limitation होती हैं.
Blogger.com पर वर्क करने के लिए आपको कोडिंग की जरुरत पड़ती है क्योंकि यहां आपको प्लगइन का ऑप्शन नहीं मिलता इसलिए जिनको टेक्नोलॉजी की नॉलेज नहीं वे भी वर्डप्रेस के जरिये से ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग कर सकते हैं।
उम्मीद है आप जान गए है की ब्लॉग क्या ,वेबसाइट क्या है और ब्लॉगिंग प्लेटफार्म वर्डप्रेस और ब्लॉगर क्या हैं। तो अब जान लेते हैं कि ब्लॉग बनाम वेबसाइट: क्या अंतर है?
यह भी पढ़े –
- Event ब्लॉगिंग क्या हैं ? Event Blogging कैसे करें
- Blog कैसे बनाएं | अपना खुद का ब्लॉग कैसे शुरू करें
- Micro Niche ब्लॉग क्या हैं | Micro Niche Blog कैसे बनाएं
ब्लॉग बनाम वेबसाइट: क्या अंतर है? (Difference Between Blog and Website in Hindi)
ब्लॉग बनाम वेबसाइट: ब्लॉग और वेबसाइट दो तरह के वेब पेज हैं, लेकिन उनके बीच कुछ महत्वपूर्ण अंतर हैं।ब्लॉग और वेबसाइट के बीच कुछ प्रमुख अंतर इस प्रकार हैं-
ब्लॉग (Blog) | वेबसाइट (Website) |
ब्लॉग वेबसाइट का एक पार्ट होता है जिसमें अलग-अलग आर्टिकल और पोस्ट का संग्रह होता है। | Website अलग-अलग Web-Pages का संग्रह होता है जो कि किसी कंपनी, ऑर्गेनाइजेशन, ब्रांड के द्वारा सूचनाएं और सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से बनाई जाती है। जैसे कि Amazon.com , Google.Com ,Bank website , Educational Website , Health Website आदि । |
ब्लॉग आपको एक ही टॉपिक और सब्जेक्ट पर एक से अधिक मिल जाएंगे। | वेबसाइट किसी भी कंपनी की एक ही होती है |
ब्लॉग का जो होम पेज होता है उसमें कुछ आर्टिकल और पोस्ट होती है। | वेबसाइट में एक Main Homepage होता है जहां से हम वेबसाइट के सारे पेज एक्सेस कर सकते हैं। |
ब्लॉग में इसकी कोई जरूरत नहीं पड़ती। | वेबसाइट में लॉगिन करने का ऑप्शन होता है |
ब्लॉग में आप अपनी प्रतिक्रिया सांझा कर सकते हैं कमेंट बॉक्स के माध्यम से। | वेबसाइट में कमेंट करने का कोई ऑप्शन नहीं होता |
ब्लॉग कोई आम व्यक्ति भी बना सकता है। | वेबसाइट किसी कंपनी और ब्रांड द्वारा संचालित की जाती है |
ब्लॉग पर जो आर्टिकल होते हैं वह जाकर इंफॉर्मेशन से संबंधित होते हैं जिनको समय-समय पर अपडेट करना पड़ता है। | वेबसाइट की जो आर्टिकल होते हैं उनको अपडेट नहीं किया जाता |
लेख, वीडियो, या अन्य सामग्री को एक कालानुक्रमिक क्रम में प्रकाशित किया जाता है। | किसी भी प्रकार की सामग्री, जैसे लेख, वीडियो, या छवियां। |
सभी ब्लॉग गतिशील होते हैं. | वेबसाइट स्थिर रहते हैं. |
ब्लॉग में बहुत सारी इनफार्मेशन उपलब्ध होते हैं | वेबसाइट में इनफार्मेशन बहुत कम होती है. |
सभी ब्लॉग एक वेबसाइट ही होते हैं | हर वेबसाइट एक ब्लॉग नहीं हो सकती है |
FAQs Blog aur Website Me Antar
ब्लॉग किसे कहते है?
ब्लॉग वेबसाइट का एक पार्ट होता है जिसमें अलग-अलग आर्टिकल और पोस्ट का संग्रह होता है।
वेबसाइट किसे कहते है?
Website एक वेब पेज या वेब पेजों का एक संग्रह है जो एक डोमेन नाम से जुड़ा हुआ है। वेबसाइट किसी भी उद्देश्य के लिए हो सकती हैं, जैसे व्यवसाय, संगठन, या व्यक्तिगत जानकारी साझा करना इत्यादि।
ब्लॉगिंग प्लेटफार्म कब बना ?
ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे लोकप्रिय प्लेटफार्म Blogger.com 1999 में लांच हुआ जो कि गूगल का ही एक प्रोडक्ट है,जबकि WordPress के साल 2003 में लांच होने के बाद से Blogging पूरी तरह से बदल गया।
ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर है?
Website अलग-अलग Web-Pages का संग्रह होता है जो कि किसी कंपनी, ऑर्गेनाइजेशन, ब्रांड के द्वारा सूचनाएं और सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से बनाई जाती है। जैसे कि Amazon.com , Google.Com ,Bank website , Educational Website , Health Website आदि । ब्लॉग वेबसाइट का एक पार्ट होता है जिसमें अलग-अलग आर्टिकल और पोस्ट का संग्रह होता है।
ब्लॉग का क्या उदेश्य हैं ?
ब्लॉग का उदेश्य-व्यक्तिगत विचारों, अनुभवों, या विशेषज्ञता को साझा करना।
वेबसाइट का क्या उदेश्य हैं ?
वेबसाइट का उदेश्य-जानकारी प्रदान करना, उत्पादों या सेवाओं का विज्ञापन करना, या किसी भी अन्य उद्देश्य के लिए।
और पढ़े –
- Facebook Page से पैसा कैसे कमाएं [ 10+ आसान तरीके ]
- Instagram से पैसे कमाने के 13 नए तरीके
- Whatsapp से पैसे कमाने के 12 आसान नए तरीके
- Nifty क्या है | निफ्टी में इन्वेस्ट (ट्रेडिंग) कैसे करें
- Sensex क्या है | Share Market में सेंसेक्स कैसे काम करता है
- Share Market में इनवेस्ट कैसे करें | शेयर कैसे खरीदे और बेचे