अगर आप भी एक व्यापारी हैं और अपना बिजनेस पूरी दुनिया में फैलाना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने व्यापार को ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं और इससे आप अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं तो चलिए जानते हैं उस वेबसाइट के बारे में –
Shopify क्या है ? ( What is Shopify )
Shopify क्या है -यह एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप अपना ऑनलाइन स्टोर खोल सकते हैं और दूसरे के प्रोडक्ट इस वेबसाइट के जरिए बिकवा कर पैसे कमा सकते हैं। Shopify एक वेबसाइट हैं जहां पर आप बिना वेबसाइट बनाये अपना Dropshipping बिजनेस कर सकते हैं । Shopify.com पर आप अपना वेबसाइट बना सकते हैं । ड्रॉपशिपिंग क्या है ?
Dropshipping क्या है ? ( What is Dropshipping )
What is Dropshipping in Hindi -Shopify एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप अपना ऑनलाइन स्टोर खोल सकते हैं और दूसरे के प्रोडक्ट इस वेबसाइट के जरिए बिकवा कर पैसे कमा सकते हैं l इसे अन्य भाषा में ड्रॉपशिपिंग बिजनेस कहा जाता है । अगर आपका कोई बिजनेस नही है और बिना इन्वेस्टमेंट के आप पैसा कमाना चाहते हैं तो आप ड्रॉपशिपिंग कर सकते । इसमें आप किसी और कम्पनी का प्रोडक्ट sale कर सकते हैं । जैसे कि Flipkart, Amazon , Snapdeal , Myntra आदि।
सरल भाषा में कहें तो ड्रॉपशिपिंग एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें आप ऑनलाइन अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट बेचते हो परंतु आप उस प्रोडक्ट के असली मालिक नहीं होते। कहने का मतलब है कि ड्रॉपशिपिंग के जरिए आप ऑनलाइन अपना एक स्टोर बना सकते हो। वहां पर आप अपना अलग-अलग सप्लायर ( जैसे Flipkart, Amazon , Snapdeal ) के प्रोडक्ट को ऐड करते हो और उसके बाद उस की मार्केटिंग करते हो।
इन वेबसाइट के प्रोडक्ट को आप शेयर करके पैसा कमा सकते हैं । इसके लिए पहले आपको इन वेबसाइट में Affiliate एकाउंट बनाना है यानी कि रजिस्टर करना है । Affiliate Marketing में आपको दूसरे के प्रोडक्ट सेल करने पर कुछ प्रतिशत (कमीशन ) मिलता हैं । उदाहरण के लिए अगर आप Amazon के प्रोडक्ट सेल करना चाहते हैं तो पहले आपको Amazon पर Email ID से रेजिस्ट्रेशन करना है फिर आप Amazon के प्रोडक्ट Shopify में सेल कर सकते हैं ।
इस बिजनेस की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको कोई भी सामान स्टोर करने के लिए जगह नहीं ढूंढनी पड़ती है। यह सारा काम आप ऑनलाइन ही करेंगे।
यह भी पढ़े –
Shopify क्या है | Shopify ई-कॉमर्स से पैसे कैसे कमाएं
जिस भी सप्लायर ( जैसे Flipkart, Amazon , Snapdeal ) का प्रोडक्ट आप सेल करना चाहते हैं उसमे अपना प्रॉफिट एड करके Shopify Dropshipping पर सेल करे । जैसे कि Meesho का कोई प्रोडक्ट अगर 450 का है तो आप उसे 550 या 600 में सेल कर सकते हैं ।
इस तरीके से हर बिक्री पर आपकी कमाई होगी वो भी इन्वेस्टमेंट किये बिना । हर प्रोडक्ट में कमीशन या प्रॉफिट प्रोडक्ट के क्वालिटी के हिसाब से कम ज्यादा रख सकते हैं ।
लेकिन इसमें एक चीज का ध्यान रखें कि आप किसी भी प्रोडक्ट का दाम इतना ज्यादा भी ना रखें कि ग्राहकों को उसे खरीदने में परेशानी हो। जब भी आप किसी प्रोडक्ट में अपना कमीशन जोड़े तब उस प्रोडक्ट का मार्केट में क्या रेट है उसका ध्यान भी जरूर रखें।
Shopify Dropshipping काम कैसे करता है ? (How does Shopify Dropshipping work )
Shopify Dropshipping मुख्य रूप से तीन तरीके से काम करती है। आपका ऑनलाइन स्टोर ,सप्लायर और ग्राहक।
- ड्रॉपशिपिंग में आप सबसे पहले अपना एक ऑनलाइन स्टोर बनाते हो फिर वहां पर किसी भी श्रेणी से जुड़े हुए प्रोडक्ट की फोटो को ऐड करते हो।
- जो लोग ऑनलाइन आपके प्रोडक्ट से जुड़ी चीजों को ढूंढते हैं वह आपके ऑनलाइन स्टोर पर आते हैं और आपके प्रोडक्ट को पसंद आने पर खरीदते हैं ।
- जब ग्राहक आपके प्रोडक्ट को आर्डर करते हैं तब आप उनको बताते हैं कि आपके द्वारा खरीदा गया प्रोडक्ट कब तक उनके पास पहुंच जाएगा ।
- फिर आप उस प्रोडक्ट के सप्लायर को बताते हो जिस सप्लायर का प्रोडक्ट आपने अपने स्टोर में ऐड करके रखा हुआ है। इसके बाद का सारा काम उस सप्लायर का होता है। जब वह सप्लायर उस प्रोडक्ट को ग्राहक तक पहुंचा देगा तब उस प्रोडक्ट की पेमेंट आपके पास आ जाएगी ।
- जो भी प्रोडक्ट बिकेगा उसमें जितना भी आप का मार्जन या प्रॉफिट है वह आपको मिल जाएगा और एक्चुअल प्राइस ( Actual Price ) सप्लायर के पास चला जाएगा ।
- उदाहरण – अगर आपने कोई प्रोडक्ट ऐड किया है जिसमें किसी प्रोडक्ट का प्राइस 300 है पर आपने 150 अपना प्रॉफिट जोड़कर आप उसे 450 में बेच रहे हैं तो उसमें से आपका 150 रुपए मार्जन है और ₹300 सप्लायर का है।
- इस बिजनेस में अभी इंडिया में बहुत ही कम कंपटीशन है इसलिए इसमें आप ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकते हैं ।
यह भी पढ़े –
Chat GPT क्या है और यूज कैसे करें | Chat GPT से पैसे कैसे कमाए
Shopify Dropshipping के फायदे ( Benefits of Shopify Dropshipping )
- Shopify Dropshipping के फायदे ( Benefits of Shopify Dropshipping in Hindi )- इस बिजनेस में आपको ज्यादा पैसा लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसमें बस आपको अपने ऑनलाइन स्टोर और मार्केटिंग में थोड़ा सा पैसा डालना होता है।
- ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में आप किसी भी प्रोडक्ट को स्टोर करने , उसे पैक करने या उसे डिलीवरी करने तक की कोई भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है क्योंकि इस बिजनेस में आपको ग्राहक और सप्लायर के बीच में संपर्क का काम करते हैं।
- यह बिजनेस अभी इंडिया में नया है तो इसमें आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि इस बिजनेस में अभी कंपटीशन बहुत ही कम स्तर पर है ।
- ड्रॉपशिपिंग बिजनेस के जरिए से आप अपना समान पूरी दुनिया में भेज सकते हैं जिससे आपको ज्यादा प्रॉफिट होगा और आप लोकल बिजनेस पर निर्भर नहीं रहेंगे अब पूरी दुनिया में बिजनेस कर सकते हैं ।
Dropshipping Business कैसे स्टार्ट करें ( How to Start a Dropshipping Business )
इस बिजनेस को करने के लिए पहले आपको ऑनलाइन स्टोर बनाना होगा उसके बाद ड्रॉपशिपिंग सप्लायर को सर्च करना होगा। ड्रॉपशिपिंग सप्लायर को सर्च करने के लिए आम तौर पर दो तरीके हैं जिसके बारे में हम आपको नीचे बताने वाले हैं।
Online तरीका
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस को चालू करने के लिए सप्लायर्स को आराम से आप ऑनलाइन भी सर्च कर सकते हैं और alibaba.com, Aliexpress.com तथा अन्य वेबसाइट पर भी आप अपने प्रोडक्ट को सर्च कर सकते हैं।
Direct Wholesale से
आप सप्लायर को ढूंढने के लिए होलसेल डायरेक्टरी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वहां पर बहुत सारे सप्लायर रजिस्टर होते हैं। आप उन सभी सप्लायर से कांटेक्ट कर सकते हैं और उनके प्रोडक्ट की क्वालिटी देखकर उन्हें पसंद कर सकते हैं।
यह भी पढ़े –
Blog Niche क्या है? Blog के लिए Niche कैसे सेलेक्ट करें
Dropshipping Supplier कैसे चुने ( How to Choose a Dropshipping Supplier )
आप ड्रॉपशिपिंग बिजनेस चालू करने के लिए ऐसे सप्लायर को पसंद करें जिसके पास अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट की फोटो हो । इसके अलावा ड्रॉपशिपिंग सप्लायर अनुभवी होना चाहिए और साथ में ही ड्रॉपशिपिंग सप्लायर के चार्जेस बहुत ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि ड्रॉपशिपिंग सप्लायर के प्रोडक्ट का डिलीवरी सिस्टम भी बहुत तेज हो, कहने का मतलब है कि वह डिलीवरी टाइम पर ग्राहक तक पहुंचा दे।
Dropshipping Store का प्रचार कैसे करें ( How to Promote a Dropshipping Store )
How to Promote a Dropshipping Store in Hindi -आप अपने ड्रॉपशिपिंग बिजनेस का प्रचार दो तरीके से कर सकते हैं जिसके बारे में हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं –
Google से
आप अपने ड्रॉपशिपिंग बिजनेस के मार्केटिंग के लिए SEO का अच्छे से इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप चाहे तो Google Ads पर अपने ऑनलाइन स्टोर का विज्ञापन भी दे सकते हैं। इससे आपको बिजनेस ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में सफलता मिलेगी।
Social Media से
आज के टाइम पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर ज्यादा से ज्यादा बिजनेस में प्रॉफिट कमाया जा सकता है और एडवर्टाइजमेंट के लिए आजकल सोशल मीडिया बहुत ही इस्तेमाल में आया हुआ है इसके अलावा आप अपने ड्रॉपशिपिंग बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा ले सकते हैं। आप चाहे तो फेसबुक इंस्टाग्राम पर अपने ऑनलाइन स्टोर का पेज बना सकते हैं। इसके अलावा आप यूट्यूब पर अपने ऑनलाइन स्टोर का छोटा सा वीडियो बनाकर अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं।
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने आपको Dropshipping क्या है ? | Dropshipping Business कैसे स्टार्ट करें | Dropshipping के फायदे क्या है ? इसकी जानकारी दी है। ऐसे ही रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे साथ बने रहे।
यह भी पढ़े –
Blogging क्या है | ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर हैं
FAQ Checklist
Dropshipping क्या है?
What is Dropshipping in Hindi -Shopify एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप अपना ऑनलाइन स्टोर खोल सकते हैं और दूसरे के प्रोडक्ट इस वेबसाइट के जरिए बिकवा कर पैसे कमा सकते हैं l इसे अन्य भाषा में ड्रॉपशिपिंग बिजनेस कहा जाता है । अगर आपका कोई बिजनेस नही है और बिना इन्वेस्टमेंट के आप पैसा कमाना चाहते हैं तो आप ड्रॉपशिपिंग कर सकते । इसमें आप किसी और कम्पनी का प्रोडक्ट sale कर सकते हैं । जैसे कि Flipkart, Amazon , Snapdeal , Myntra आदि।
Shopify Dropshipping काम कैसे करता है ?
Shopify Dropshipping मुख्य रूप से तीन तरीके से काम करती है। आपका ऑनलाइन स्टोर ,सप्लायर और ग्राहक।
Shopify Dropshipping के फायदे क्या है ?
Shopify Dropshipping के फायदे ( Benefits of Shopify Dropshipping in Hindi )- इस बिजनेस में आपको ज्यादा पैसा लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसमें बस आपको अपने ऑनलाइन स्टोर और मार्केटिंग में थोड़ा सा पैसा डालना होता है।
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में आप किसी भी प्रोडक्ट को स्टोर करने , उसे पैक करने या उसे डिलीवरी करने तक की कोई भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है क्योंकि इस बिजनेस में आपको ग्राहक और सप्लायर के बीच में संपर्क का काम करते हैं।
यह बिजनेस अभी इंडिया में नया है तो इसमें आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि इस बिजनेस में अभी कंपटीशन बहुत ही कम स्तर पर है ।
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस के जरिए से आप अपना समान पूरी दुनिया में भेज सकते हैं जिससे आपको ज्यादा प्रॉफिट होगा और आप लोकल बिजनेस पर निर्भर नहीं रहेंगे अब पूरी दुनिया में बिजनेस कर सकते हैं ।
Dropshipping Business कैसे स्टार्ट करें।
इस बिजनेस को करने के लिए पहले आपको ऑनलाइन स्टोर बनाना होगा उसके बाद ड्रॉपशिपिंग सप्लायर को सर्च करना होगा। ड्रॉपशिपिंग सप्लायर को सर्च करने के लिए आम तौर पर दो तरीके हैं जिसके बारे में हम आपको नीचे बताने वाले हैं।
1 ) Online तरीका
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस को चालू करने के लिए सप्लायर्स को आराम से आप ऑनलाइन भी सर्च कर सकते हैं और alibaba.com, Aliexpress.com तथा अन्य वेबसाइट पर भी आप अपने प्रोडक्ट को सर्च कर सकते हैं।
2 ) Direct Wholesale से
आप सप्लायर को ढूंढने के लिए होलसेल डायरेक्टरी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वहां पर बहुत सारे सप्लायर रजिस्टर होते हैं। आप उन सभी सप्लायर से कांटेक्ट कर सकते हैं और उनके प्रोडक्ट की क्वालिटी देखकर उन्हें पसंद कर सकते हैं।
Dropshipping Supplier कैसे चुने।
आप ड्रॉपशिपिंग बिजनेस चालू करने के लिए ऐसे सप्लायर को पसंद करें जिसके पास अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट की फोटो हो । इसके अलावा ड्रॉपशिपिंग सप्लायर अनुभवी होना चाहिए और साथ में ही ड्रॉपशिपिंग सप्लायर के चार्जेस बहुत ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि ड्रॉपशिपिंग सप्लायर के प्रोडक्ट का डिलीवरी सिस्टम भी बहुत तेज हो, कहने का मतलब है कि वह डिलीवरी टाइम पर ग्राहक तक पहुंचा दे।
Dropshipping Store का प्रचार कैसे करें।
How to Promote a Dropshipping Store in Hindi -आप अपने ड्रॉपशिपिंग बिजनेस का प्रचार दो तरीके से कर सकते हैं जिसके बारे में हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं –
१.Google से
आप अपने ड्रॉपशिपिंग बिजनेस के मार्केटिंग के लिए SEO का अच्छे से इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप चाहे तो Google Ads पर अपने ऑनलाइन स्टोर का विज्ञापन भी दे सकते हैं। इससे आपको बिजनेस ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में सफलता मिलेगी।
२.Social Media से
आज के टाइम पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर ज्यादा से ज्यादा बिजनेस में प्रॉफिट कमाया जा सकता है और एडवर्टाइजमेंट के लिए आजकल सोशल मीडिया बहुत ही इस्तेमाल में आया हुआ है इसके अलावा आप अपने ड्रॉपशिपिंग बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा ले सकते हैं। आप चाहे तो फेसबुक इंस्टाग्राम पर अपने ऑनलाइन स्टोर का पेज बना सकते हैं। इसके अलावा आप यूट्यूब पर अपने ऑनलाइन स्टोर का छोटा सा वीडियो बनाकर अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं।
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस क्या होता है?
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस करने वाला व्यक्ति किसी भी प्रोडक्ट को खुद खरीदें बिना उसे बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकता हैं। ड्रॉप शिपिंग बिजनेस में जब कोई भी कस्टमर ऑनलाइन ई कॉमर्स स्टोर पर किसी प्रोडक्ट को ऑर्डर करता हैं।
क्या मैं ड्रॉपशीपिंग कर सकता हूं?
हाँ, ड्रापशीपिंग व्यापारियों के लिए एक लाभदायक व्यवसाय मॉडल हो सकता है क्योंकि आप शिपिंग या निर्माण के लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं। यह एक कम जोखिम वाला व्यवसाय मॉडल है जिसमें थोक व्यापारी की तरह भारी लागत नहीं लगती है और आप सही आपूर्तिकर्ताओं के साथ अच्छा लाभ कमा सकते हैं।
और पढ़े –