Facebook Page से पैसा कैसे कमाएं [ बेस्ट आसान टिप्स ] , Facebook se Paisa kaise kamayen , Facebook Earning Tips in Hindi , Make Money From Facebook Page , फेसबुक पेज से पैसा कैसे कमायें,फेसबुक पेज से ऑनलाइन इनकम कैसे बढ़ाएं, फेसबुक से पैसे कमाएं इन आसान तरीको से , फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड,अपने फेसबुक पेज से पैसे कैसे निकालें: जानिए तरीके –
आजकल सोशल मीडिया का समय हैं और लोग अपना अधिकतर समय इन प्लेटफॉर्म पर निकाल देते है अपने फोटो और वीडियो को शेयर करते हुए। अधिकतर लोग अपने फोटो शेयर करने, लाइक, कमेंट करने आदि के लिए फेसबुक इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोगो को आश्चर्य होता है कि फेसबुक से कोई कैसे पैसे कमा सकता हैं।
लेकिन आप फेसबुक से हजारो -लाखो महीने के कमा सकते हैं। जी हां आपने सही पढ़ा ,आप भी अपना फेसबुक अकाउंट से पेज बनाकर पैसे कमा सकते हैं। बहुत सारे लोग फेसबुक से लाखो रूपये आसानी से कमा रहे है। जब आप फेसबुक यूज़ करते है तो आपने देखा होगा की कई फेसबुक पेज पर लाखो में फॉलोवर्स होते हैं। ये ऐसे पेज होते हैं जिनसे लोग पैसे कमा रहे होते हैं।
अगर आप फेसबुक का यूज़ केवल टाईम पास के लिए करते आये है तो यकीन मानिये इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी फेसबुक से कमाना स्टार्ट देंगे क्योंकि इस आर्टिकल में आप अच्छे से जान जायेंगे कि फेसबुक से पैसे कैसे कमा सकते हैं। तो आइये जानते है –
फेसबुक पेज से पैसा कैसे कमाएं ( How to earn money from Facebook page )
फेसबुक दुनिया का सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल 2 अरब से अधिक लोग करते हैं। फेसबुक का उपयोग लोगों के साथ जुड़ने, समाचार पढ़ने, वीडियो देखने और प्रोडक्ट्स और सेवाओं को खरीदने के लिए किया जाता है।
Facebook Page से से पैसे कमाने के लिए आपको पता होना चाहिए कि फेसबुक से पैसे कैसे कमायें। अगर आपको फेसबुक पेज से पैसे कमाने का राइट प्रोसेस पता होगा तभी आप पैसे कमा पाएंगे। इसलिए पहले ये जान ले कि फेसबुक से पैसे कमाने के लिए क्या करना हैं-
- सबसे पहले आप एक Niche Select करें,Niche एक टॉपिक होता है जिससे सम्बंधित कंटेंट आप Facebook Page में पोस्ट करेंगे और ऑडियंस टारगेट करेंगे।
- फेसबुक पर Create Page पर क्लिक करके एक प्रोफेशनल फेसबुक पेज बनायें।
- Facebook Page पर रेगुलर कंटेंट पब्लिश करें।
- जब आप Regular Content पब्लिश करने से आपके फेसबुक पेज में फॉलोवर की संख्या में बढ़ोतरी होगी।
- पेज पर अपने फॉलोवर की हेल्प करें, और उनके कमेंट में प्रश्नों का जवाब दें, इससे आपके फॉलोवर का Trust आप पर बनेगा।
- जब आपके Follower बढ़ जायेंगे तभी आप Facebook Page से पैसे कमा सकते हैं।
- पहले Facebook Page से पैसे कमाने के लिए शुरुआत में 10 हजार फॉलोवर चाहिए होते थे लेकिन अब फेसबुक ने 5000 कर दिया। इसलिए अब आप जब 5k फॉलोवर हो जायेंगे तब पैसे कमाना स्टार्ट कर सकते हैं।
- पेज पर फॉलोवर बढ़ाना कोई कठिन कार्य नहीं है बस आपको रोजाना आर्टिकल ,वीडियो पब्लिश करते रहना हैं।
यह भी पढ़े –Instagram से पैसे कमाने के 13 नए तरीके
Facebook Page से पैसे कमाने के लिए फॉलोवर बहुत जरुरी हैं जिसके बिना आप पैसे नहीं कमा सकते हैं। इसलिए आप यूनिक आर्टिकल डालते रहे तभी ऑडियंस आपक पेज पर बने रहेंगे जिससे आपकी फॉलोवर भी बढ़ेगी। इसके लिए आप फेसबुक एड भी चला सकते हैं।
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं:
- अपने ऑडियंस को पहचानें: Facebook Page से पैसे कमाने के लिए, आपको अपने दर्शकों को पहचानना होगा। आपके दर्शक कौन हैं? वे क्या चाहते हैं? वे क्या खरीदना चाहते हैं? एक बार जब आपको अपने दर्शकों की समझ हो जाएगी, तो आप ऐसे कंटेंट बना सकते हैं जो उनके लिए प्रासंगिक हो और उन्हें आकर्षित करे।
- यूनिक कंटेंट बनाएं: फेसबुक पर सफल होने के लिए, आपको उच्च-गुणवत्ता वाला कंटेंट बनाना होगा। इसका मतलब है कि दिलचस्प, प्रासंगिक और जानकारीपूर्ण कंटेंट बनाना। आपका कंटेंट ऐसा होना चाहिए जो लोगों को रोके और उन्हें अधिक जानने के लिए प्रेरित करे।
- रेगुलर पोस्ट करें: फेसबुक पर सफल होने के लिए, आपको नियमित रूप से पोस्ट करना होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि फेसबुक अपने उपयोगकर्ताओं को लगातार नई सामग्री के साथ अपडेट रखना चाहता है। यदि आप नियमित रूप से पोस्ट नहीं करते हैं, तो आपके कंटेंट को कम लोग देखेंगे और आप उतना प्रभाव नहीं डाल पाएंगे।
- अपने कंटेंट का प्रचार करें: फेसबुक पर सफल होने के लिए, आपको अपने कंटेंट का प्रचार करना होगा। इसका मतलब है कि अपने कंटेंट को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करना, अपने ईमेल सूची में लोगों को भेजना और अपने कंटेंट को अन्य तरीकों से बढ़ावा देना। अपने कंटेंट का प्रचार करने से आपको अधिक लोगों तक पहुंचने और अपने दर्शकों को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़े – Whatsapp से पैसे कमाने के 12 आसान नए तरीके
Facebook Page से पैसे कमाना एक अच्छा तरीका है अतिरिक्त आय अर्जित करना। यदि आपके पास एक अच्छा फॉलोवर है और आप उच्च-गुणवत्ता वाला कंटेंट बना सकते हैं, तो आप फेसबुक से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। उम्मीद है आपको Facebook Page से पैसे कैसे कमाएं की जानकारी मिल गयी होगी। तो अब जानते हैं कि फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके कौन से हैं –
फेसबुक पेज से पैसे कमाने का तरीके ( Ways to earn money from Facebook page )
Facebook Page से पैसे कमाने के कई तरीके हैं। आप अपने Facebook Page, ग्रुप या प्रोफाइल का उपयोग करके पैसा कमा सकते हैं। आप फेसबुक मार्केटप्लेस का भी उपयोग करके प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचकर पैसा कमा सकते हैं। Facebook Page से पैसे कमाने के कुछ तरीके निम्नलिखित हैं –
फेसबुक पेज मोनेटाइज करके पैसे कमाएं
यदि आपके पास एक Facebook Page है, तो आप उस पर विज्ञापन चलाकर पैसे कमा सकते हैं। फेसबुक आपको अपने पेज पर विज्ञापन चलाने और विज्ञापनदाताओं से पैसे कमाने की अनुमति देता है। आपके पेज पर जितने अधिक लोग होंगे, आप उतना ही अधिक पैसा कमा पाएंगे।
आप जब Facebook Page पर वीडियो देखते हैं तो आपने देखा होगा की वीडियो के बीच में ads दिखाई देती है। यह ऐड फेसबुक के द्वारा प्लेस की जाती है। और बदले में पेज ओनर को फेसबुक पैसे देता है। अगर आप भी अपने फेसबुक पेज में वीडियो कंटेंट डालते हैं तो आप भी फेसबुक पेज को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं।
Facebook Page को मोनेटाइज करने के लिए निम्नलिखित क्राइटेरिया है-
- आपके Facebook Page कम से कम 5000 फॉलोअर होना चाहिए। पहले फॉलोअर की जो लिमिट थी वह 10000 थी लेकिन अब फेसबुक ने 10000 से 5000 की लिमिट कर दी है।
- पिछले 60 दिन में आपके Facebook Page पर कम से कम 6 लाख वॉच मिनट होना चाहिए।
- आपकी Facebook Page पर कम से कम पांच एक्टिव वीडियो होनी चाहिए।
जब आप एक बार Facebook Page की मोनेटाइजेशन क्राइटेरिया को आप कंप्लीट कर लेते हैं तो आपको फेसबुक पेज में Creator Studio वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और यहां पर आपका मोनेटाइजेशन का ऑप्शन ऑन हो जाएगा।
जब आप एक बार Facebook Page का मोनेटाइजेशन क्राइटेरिया कंप्लीट कर लेते हैं तो आपकी वीडियो पर भी ऐड चलने लगेगी और इस प्रकार आप फेसबुक पेज से पैसे कमा पाएंगे।
यह भी पढ़े – Hashtag क्या है और कैसे यूज़ करें | ट्रेंडिंग हैशटैग कैसे ढूंढे
फेसबुक प्रोफाइल से पैसे कमाएं
Facebook Page की तरह ही आप फेसबुक प्रोफाइल से भी पैसे कमा सकते हैं। यदि आपके पास एक फेसबुक प्रोफाइल है, तो आप उस पर विज्ञापन चलाकर, उत्पादों या सेवाओं को बेचकर या अन्य तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। आप अपने प्रोफाइल पर विज्ञापन चलाकर, उत्पादों या सेवाओं को बेचकर या अपने प्रोफाइल का उपयोग करके अन्य लोगों को पैसे कमाने में मदद करके पैसा कमा सकते हैं।
फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाएं
यदि आपके पास एक फेसबुक ग्रुप है, तो आप उस पर सदस्यता शुल्क, विज्ञापन या अन्य तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। आप अपने ग्रुप में सदस्यता शुल्क ले सकते हैं ताकि लोग आपके ग्रुप का हिस्सा बन सकें। आप अपने ग्रुप में विज्ञापन भी चला सकते हैं। आप अपने ग्रुप में उत्पादों या सेवाओं को बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं।
Facebook Page की तरह ही आप फेसबुक ग्रुप बनाकर भी फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं। फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाना बहुत आसान है और बहुत सारे लोग कमा रहे हैं। जब आप फेसबुक पर कोई भी टॉपिक सर्च करेंगे तो उससे रिलेटेड आपको बहुत सारे फेसबुक ग्रुप मिल जायेंगे।
जैसे कि अगर आपको कोई सीरियल देखना चाहते हैं तो आप सीरियल का नाम लिखेंगे तो उसमें बहुत सारेFacebook Page और आपको ग्रुप मिल जायेंगे। फेसबुक पेज की तरह ही फेसबुक ग्रुप में जितने मेंबर ज्यादा होंगे उतनी आपकी कमाई होगी। इसलिए ज्यादातर लोग फेसबुक ग्रुप को प्रमोट करने में अपना समय लगते हैं। क्योंकि फेसबुक ग्रुप पर जितने अधिक मेंबर होंगे उतनी अधिक आपकी कमाई होगी।
यह भी पढ़े –Event ब्लॉगिंग क्या हैं ? Event Blogging कैसे करें
फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसे कमाएं
फेसबुक मार्केटप्लेस भी OLX की तरह ही काम करती है। फेसबुक मार्केटप्लेस में आप कोई भी प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी क्राइटेरिया की जरूरत नहीं पड़ती है । अगर आप घर से बिजनेस कर रहे हैं या फिर आपकी कोई शॉप है आप कोई भी इसमें प्रोडक्ट सेल करना चाहते हैं कर सकते हैं।
यदि आपके पास कोई प्रोडक्ट या सेवा है जिसे आप बेचना चाहते हैं, तो आप फेसबुक मार्केटप्लेस का उपयोग करके ऐसा कर सकते हैं। फेसबुक मार्केटप्लेस एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस है जहां आप अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेच सकते हैं।
फेसबुक मार्केटप्लेस में आपको जो भी प्रोडक्ट सेल करना है उसकी इमेज आपको अपलोड करनी है और उसमें प्राइस मेंशन कर देना है। उसके बाद डिस्क्रिप्शन में अपना कांटेक्ट नंबर लिख देना है। जो भी यूजर फेसबुक पर आपकी एड देखेगा मतलब मार्केटप्लेस में आपकी प्रोडक्ट देखेगा फिर आपको वह कांटेक्ट करेगा और इस तरह आप अपना प्रोडक्ट सेल करके मार्केट प्लेस से कमाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़े –Micro Niche ब्लॉग क्या हैं | Micro Niche Blog कैसे बनाएं
पेड Promotion करके पैसे कमाएं
Facebook Page से पैसे कमाने के लिए Paid प्रमोशन एक बहुत ही अच्छा तरीका है। जब आपकी फॉलोअर्स की संख्या अच्छी खासी बढ़ जाती है तो आपको Paid प्रमोशन मिलने लगते हैं। पेड प्रमोशन करके आप फेसबुक से बहुत अधिक कमाई कर सकते हैं।
जब आपके Facebook Page पर फॉलोवर की संख्या बढ़ जाती है तब आप फेसबुक से पेड Promotion करके पैसे कमा सकते हैं। आपके फॉलोवर की संख्या देखकर कंपनी खुद आपको कांटेक्ट करेंगी और आपको अपने प्रोडक्ट्स का प्रचार करने के लिए कहेगी जिससे आप कंपनी से पैसे कमा सकते हैं।
जब आप सोशल मीडिया यूज़ करते हो तो आपने फेसबुक पर दुसरो की वीडियो के निचे जरूर देखा होगा पेड Promotion कंटेंट। यानि कि आपको अपने यूजर को बताना भी होता है कि जिस प्रोडक्ट का आप Promotion कर रहे है वो पेड पार्टनरशिप के जरिये से पेड Promotion हैं।
आप जिस भी कंपनी का पेड Promotion करने वाले हो उनके प्रोडक्ट आप अपने किसी वीडियो या आर्टिकल के जरिये से प्रचार करना होगा और उसके बदले आपको कंपनी से अच्छी कमाई हो जाएगी। आपके जितने ज्यादा फॉलोवर होंगे उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी। क्योंकि कंपनी पेड Promotion के लिए पैसे फॉलोवर की संख्या के हिसाब से देती हैं।
यह भी पढ़े –Instagram Threads क्या है ? | Threads कैसे यूज़ करें | Threads vs Twitter
एफिलिएट Marketing से पैसे कमाएं
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग तरीका हैं जिस में आपको एक भी पैसा लगाने की जरुरत नहीं होती आप ऑनलाइन फेसबुक द्वारा प्रोडक्ट सेल करके पैसा कमा सकते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसी मार्केटिंग होती है जिसमें आपको किसी दूसरी किसी कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करना होता है। इसके लिए आपको उस कंपनी के प्रोडक्ट को सेलेक्ट करना है फिर ऑडियंस टारगेट करके प्रचार करना होता है और प्रोडक्ट को सेल करने पर हर सेल पर कमीशन मिलता है।
फेसबुक से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाने के लिए, आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा –
- एक niche चुनें: एफिलिएट मार्केटिंग में सफल होने के लिए, आपको एक ऐसी nicheचुननी होगी जिसमें आपकी रुचि हो और जिसमें आपके पास कुछ ज्ञान या विशेषज्ञता हो। इससे आपको ऐसा कंटेंट बनाना आसान हो जाएगा जो आपकी ऑडियंस को आकर्षित करे।
- एफिलिएट प्रोग्राम चुनें: एक बार जब आप एक निच चुन लेते हैं, तो आपको एक एफिलिएट प्रोग्राम खोजने की आवश्यकता होती है जो उस niche में उत्पादों या सेवाओं को बेचता हो। कई लोकप्रिय एफिलिएट प्रोग्राम हैं, जिनमें Amazon, Flipkart, Meesho , Clickbank और Shopify शामिल हैं।
- अपने एफिलिएट लिंक प्राप्त करें: एक बार जब आप एक एफिलिएट प्रोग्राम में शामिल हो जाते हैं, तो आपको अपने एफिलिएट लिंक प्राप्त होंगे। ये लिंक आपको ट्रैक करने की अनुमति देते हैं कि कितने लोग आपके लिंक पर क्लिक करते हैं और कितने लोग उत्पाद या सेवा खरीदते हैं।
- प्रोडक्ट लिंक शेयर करें : अपने एफिलिएट लिंक को बढ़ावा देने के लिए, आप फेसबुक पर विभिन्न तरीके इस्तेमाल कर सकते हैं। आप पोस्ट, वीडियो, और कैंपेन बना सकते हैं जो आपके लिंक को शामिल करते हैं।
- प्रोडक्ट के लिए ads रन करें : आप फेसबुक पेज पर एफिलिएट प्रोडक्ट के लिए विज्ञापन चलाकर अधिक सेल कर सकते हैं और ज्यादा पैसे कमा सकते हैं ,लेकिन विज्ञापन चलाने के लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
यह भी पढ़े – Affiliate Marketing क्या है | एफिलिएट मार्केटिंग से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
URL शॉर्टनर से पैसे कमाएं
URL शॉर्टनर से भी आप Facebook Page से पैसे कमा सकते हैं। URL Shortener एक ऐसी वेबसाइट होती है जिसके द्वारा आप किसी भी लिंक को शॉर्ट कर सकते हैं और उस शॉर्ट लिंक को अपने Facebook Page में शेयर कर सकते हैं। जब कोई भी यूजर उस शॉर्ट लिंक पर क्लिक करते हैं तो वहां उस वेबसाइट पर रीडायरेक्ट होने से पहले उसे URL शार्टनर वेबसाइट में रीडायरेक्ट करते हैं जहां से लिंक शॉट की गई है।
जब भी Facebook Page पर कोई यूजर आपके URL शार्टनर पर क्लिक करता है तो लिंक पर क्लिक करने के लिए आपको वेबसाइट पे करती है जितने अधिक यूजर शॉर्ट लिंक पर क्लिक करेंगे उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होती है। इस तरह से आप हो URL शार्टनर के जरिए से भी फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं।
कुछ बेस्ट URL शॉर्टनर वेबसाइट्स हैं – add.ly , shorte.st , bitly.com
यह भी पढ़े –Chat GPT क्या है और यूज कैसे करें | Chat GPT से पैसे कैसे कमाए
अपनी सर्विस सेल करके पैसे कमाएं
Facebook Page पर आप किसी भी प्रकार की सर्विस सेल करके भी पैसे कमा सकते हैं। अगर आप किसी भी प्रकार की सर्विस देते हैं तो Facebook Page के द्वारा अपने लिए क्लाइंट ढूंढ सकते हैं और फेसबुक का इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए फेसबुक में क्लाइंट को फाइंड करना थोड़ा आसान होता है। अगर आप अपनी सर्विस से रिलेटेड टॉपिक पर फेसबुक पेज बनाते हैं तो आसानी से क्लाइंट फाइंड कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए मान लेते हैं कि आप फैशन से संबंधित सर्विस देते हैं तो आप फैशन से रिलेटेड अपना एक फेसबुक पेज बना सकते हैं और फैशन मार्केटिंग सर्विस दे सकते हैं। फैशन से रिलेटेड पेज में आप लोगों को बता सकते हैं कि कौन सी Occasion में उनको कौन-कौन सी ड्रेस वीयर करनी चाहिए।
आज का समय फैशन का जमाना है और लोग हर तरह की फैशन ट्राई करते हैं जिससे कि आप लोगों को सर्विस देकर उनसे सर्विस के बदले कुछ पैसे चार्ज कर सकते हैं और इस तरह सर्विस सेल करके आप पैसे कमा सकते हैं।
आपने अक्सर यह देखा होगा कि जितने भी बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज है या VIP है वह फैशन से रिलेटेड कंसल्ट लेने के बाद ही कुछ ड्रेस सेलेक्ट करते हैं जिनको की लोग फॉलो करते हैं। इसलिए आप भी फेसबुक से इस तरह पैसे कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े – Dropshipping क्या है | शॉपिफाई पर ड्रापशीपिंग बिजनेस कैसे शुरू करें
फेसबुक पेज सेल करके पैसे कमाएं
आप अलग अलगFacebook Page बनाकर भी सेल करके पैसे कमा सकते हैं। यदि आप फेसबुक पेज सेल करके पैसा कमाना चाहते है तो आप पहले एक प्रोफेशनल पेज बनाये और एक टॉपिक पर काम करें।
Facebook Page से पैसे कमाने के लिए आपको अपने पेज में अच्छे खासे फॉलोवर बढ़ाना होगा फिर आप कमा सकते हैं। जितनी ज्यादा आपके पेज पर फॉलोवर होगा उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी।
इसके अलावा buyer फेसबुक पेज पर User Engagement भी देखता है, यानि आपके Follower पेज के पोस्ट पर लाइक, कमेंट या शेयर कर रहे हैं या नहीं, लेकिन Facebook Page बेचने पर आप इस बात का ध्यान रखें कि किसी Fraud आदमी को पेज बेचने से बचें। पेज सेल करने से पहले आप अच्छे से जान ले की Buyer जेनुअन है कि नहीं।
रेफर और अर्न करके पैसे कमाएं
आप फेसबुक से Refer और Earn करके भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए Play Store पर आपको बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशन मिल जायेंगी, जो Refer करने का अच्छा पैसा देती हैं, आप ऐसी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं और उनके Refer and Earn प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं।
इसके बाद आप एप्लीकेशन को अपने फेसबुक पेज से प्रमोट करें , जब कोई यूजर आपके Referral कोड या लिंक से एप्प को डाउनलोड करके उसमें अकाउंट बनाता है तो आपको कुछ पैसे मिलते हैं, इन पैसों को आप अपने Paytm Wallet या बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं। इस तरह आप रेफर करके भी Facebook Page से पैसे कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े – Shopify क्या है | Shopify ई-कॉमर्स से पैसे कैसे कमाएं
FAQs Facebook Page
फेसबुक पेज से पैसा कैसे कमाएं ?
सबसे पहले आप एक Niche Select करें,Niche एक टॉपिक होता है जिससे सम्बंधित कंटेंट आप Facebook Page में पोस्ट करेंगे और ऑडियंस टारगेट करेंगे।
फेसबुक पर Create Page पर क्लिक करके एक प्रोफेशनल फेसबुक पेज बनायें।
फेसबुक पेज पर रेगुलर कंटेंट पब्लिश करें।
फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए क्या करना हैं ?
अपने ऑडियंस को पहचानें,यूनिक कंटेंट बनाएं,रेगुलर पोस्ट करें,अपने कंटेंट का प्रचार करें।
फेसबुक पेज से पैसे कमाने के तरीके।
फेसबुक से पैसे कमाने के कुछ तरीके निम्नलिखित हैं –
Facebook Page मोनेटाइज करके पैसे कमाएं ,फेसबुक प्रोफाइल से पैसे कमाएं ,फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाएं , फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसे कमाएं ,पेड Promotion करके पैसे कमाएं , एफिलिएट Marketing से पैसे कमाएं ,URL शॉर्टनर से पैसे कमाएं,अपनी सर्विस सेल करके पैसे कमाएं।
फेसबुक पेज सेल करके पैसा कैसे कमाएं ?
आप अलग अलग Facebook Page बनाकर भी सेल करके पैसे कमा सकते हैं। यदि आप फेसबुक पेज सेल करके पैसा कमाना चाहते है तो आप पहले एक प्रोफेशनल पेज बनाये और एक टॉपिक पर काम करें।
फेसबुक पेज पर सर्विस सेल करके पैसे कैसे कमाएं ?
Facebook Page पर आप किसी भी प्रकार की सर्विस सेल करके भी पैसे कमा सकते हैं। अगर आप किसी भी प्रकार की सर्विस देते हैं तो फेसबुक पेज के द्वारा अपने लिए क्लाइंट ढूंढ सकते हैं और फेसबुक का इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते हैं। उदाहरण के लिए मान लेते हैं कि आप फैशन से संबंधित सर्विस देते हैं तो आप फैशन से रिलेटेड अपना एक फेसबुक पेज बना सकते हैं और फैशन मार्केटिंग सर्विस दे सकते हैं।
URL शॉर्टनर से पैसे कैसे कमाएं ?
URL शॉर्टनर से भी आप Facebook Page से पैसे कमा सकते हैं। URL Shortener एक ऐसी वेबसाइट होती है जिसके द्वारा आप किसी भी लिंक को शॉर्ट कर सकते हैं और उस शॉर्ट लिंक को अपने फेसबुक पेज में शेयर कर सकते हैं। जब कोई भी यूजर उस शॉर्ट लिंक पर क्लिक करते हैं तो वहां उस वेबसाइट पर रीडायरेक्ट होने से पहले उसे URL शार्टनर वेबसाइट में रीडायरेक्ट करते हैं जहां से लिंक शॉट की गई है।
फेसबुक से एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें ?
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग एक अच्छा तरीका हैं जिस में आपको एक भी पैसा लगाने की जरुरत नहीं होती आप ऑनलाइन फेसबुक द्वारा प्रोडक्ट सेल करके पैसा कमा सकते हैं। Facebook Page से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले एक niche चुनें , एफिलिएट प्रोग्राम चुनें ,अपने एफिलिएट लिंक प्राप्त करें ,प्रोडक्ट लिंक शेयर करें,प्रोडक्ट के लिए ads रन करें।
पेड Promotion करके पैसे कैसे कमाएं ?
जब आपके Facebook Page पर फॉलोवर की संख्या बढ़ जाती है तब आप फेसबुक से पेड Promotion करके पैसे कमा सकते हैं। आपके फॉलोवर की संख्या देखकर कंपनी खुद आपको कांटेक्ट करेंगी और आपको अपने प्रोडक्ट्स का प्रचार करने के लिए कहेगी जिससे आप कंपनी से पैसे कमा सकते हैं।
फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसे कैसे कमाएं ?
फेसबुक मार्केटप्लेस भी OLX की तरह ही काम करती है। फेसबुक मार्केटप्लेस में आप कोई भी प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी क्राइटेरिया की जरूरत नहीं पड़ती है । अगर आप घर से बिजनेस कर रहे हैं या फिर आपकी कोई शॉप है आप कोई भी इसमें प्रोडक्ट सेल करना चाहते हैं कर सकते हैं।
फेसबुक ग्रुप से पैसे कैसे कमाएं ?
यदि आपके पास एक फेसबुक ग्रुप है, तो आप उस पर सदस्यता शुल्क, विज्ञापन या अन्य तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। आप अपने ग्रुप में सदस्यता शुल्क ले सकते हैं ताकि लोग आपके ग्रुप का हिस्सा बन सकें। आप अपने ग्रुप में विज्ञापन भी चला सकते हैं। आप अपने ग्रुप में उत्पादों या सेवाओं को बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं।
फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते हैं?
आपके Facebook Page पर कम से कम 5000 फॉलोअर होना चाहिए। पहले फॉलोअर की जो लिमिट थी वह 10000 थी लेकिन अब फेसबुक ने 10000 से 5000 की लिमिट कर दी है।
फेसबुक की पैसे कैसे कमाता हैं ?
सीधे तौर फेसबुक अपने यूजर्स से पैसा नहीं लेता, लेकिन ये यूजर्स के डाटा बेस को इकट्ठा करता है और उन्हें कारोबारी कंपनियों को बेचता है. आपका हर एक क्लिक आपको किसी न किसी कंपनी से जोड़ता है. डाटा के बदले पैसा-फेसबुक अपने यूजर डाटा बेचकर कंपनियों से पैसे कमाता है.
और पढ़े –