Instagram Reel Se Paise Kaise Kamaye , इंस्टाग्राम रील बनाकर पैसे कैसे कमाएं , Instagram Reels kya hai , Instagram Reel kaise Banate hain , Instagram Reels Banakar Paise Kaise Banayen , Instagram Reels se kya paise bhi Milte Hain , Instagram Reels ke kya fayde hain
Instagram वर्तमान समय में एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है, जिसका Use करने वाले Users की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अनेक Users दिनभर इंस्टाग्राम पर स्क्रोल करके समय गवाते हैं, वही कुछ Users इंस्टाग्राम पर Creators बनकर प्रतिमाह लाखों रुपये कमा रहे हैं, और कई तो इससे भी ज्यादा कमाई कर रहे हैं।
आजकल हर कोई स्मार्टफोन और इंटरनेट यूज़ करता हैं ,सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं। सभी यूजर किसी न किसी सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्टिव हैं। आजकल सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा Consume किया जाने वाला कंटेंट Short Video है जिसे Instagram पर Reels कहते हैं।
आजकल सभी शॉर्ट वीडियो देखकर अपना एंटरटेनमेंट करते हैं जिसे युटुब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर देखा जाता है , इसके अलावा और भी बहुत सारी शार्ट वीडियो ऐप से जिन पर आप शॉर्ट वीडियो देख सकते हैं ।
लेकिन शॉर्ट वीडियो में Instagram Reel सबसे अधिक देखा जाता है क्योंकि इंस्टाग्राम की जो रील होती है इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाती है Instagram Reel में अधिक व्यूज आने के कारण इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा क्रिएटर ऑनलाइन पैसे कमाते हैं।
अगर आप भी दिन भर इंस्टाग्राम का उपयोग करके रील देखते हैं और रील बनाते भी है तो आप रील बनाकर पैसे भी कमा सकते हैं । और अगर आप सोच रहे हैं कि आप ऑनलाइन कैसे पैसे कमा सकते हैं तो आपके लिए Instagram Reel बहुत ही अच्छा विकल्प है ।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको Instagram Reel से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिनके द्वारा आप अच्छी कमाई कर सकते हैं तो चलिए फिर ज्यादा देर ना करते हुए हम जानते हैं कि Instagram Reel से पैसे कैसे कमा सकते हैं ।
इंस्टाग्राम रील क्या हैं ? ( What is Instagram reels )
Instagram Reel, इंस्टाग्राम का एक Short Video फीचर है जिसके अंतर्गत कोई भी क्रिएटर 15 सेकंड से लेकर अधिकतम 90 सेकंड तक की विडियो बना सकते है। इंस्टाग्राम ने इसकी शुरुवात 2019 में की थी और आज यह सबसे पॉपुलर कंटेंट टाइप है। इंस्टाग्राम रील को आप 9:16 अनुपात में बना सकते हैं।
यह भी पढ़े – Whatsapp से पैसे कमाने के 12 आसान नए तरीके
इंस्टाग्राम रील कैसे बनायें ( How to make Instagram reels in Hindi )
इंस्टाग्राम रील बनाना बहुत ही आसान हैं। अगर आप इंस्टाग्राम डेली यूज़ करते हैं तो आप इंस्टाग्राम रील देखते तो होंगे। इससे आपको पता होगा की रील कैसे दिखती हैं। बहुत सारे ऐसे यूजर है जो रेगुलर इंस्टाग्राम देखते है पर रील बनाना नहीं आता। उनके लिए नीचे हमने इंस्टाग्राम रील बनाने की पूरी प्रोसेस बताई है –
- सबसे पहले अपना Instagram ऐप ओपन करें।
- फिर बीच में + आइकॉन पर क्लिक करें।
- नीचे Post, Story, Reel और Live का ऑप्शन आ रहा होगा, इसमें से Reel को सेलेक्ट करें।
- अब जो रील आपने पहले से बनाई है उसे सेलेक्ट करके अपलोड करें।
- अगर पहले से रील बनाकर नहीं रखा है तो इसी एप्प में आप कोई भी Song सेलेक्ट करके लिप्सिंग वाली वीडियो बना सकते हैं।
- अगर आप रील में कुछ edit करना चाहते हैं तो Edit Video पर क्लिक करके एडिट सकते हैं।
- विडियो को अपने अनुसार एडिट करने के बाद Next पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आ आएगा ,यहाँ से आप रील में कैप्शन लिख सकते हैं, रील को अपने दोस्तों को टैग कर सकते हैं, रील में कोई गाना जोड़ सकते हैं, लोकेशन add कर सकते हैं आदि।
- इन सभी ऑप्शन को अपने अनुसार सेट करने के बाद Share वाले बटन पर क्लिक करें।
- अब आपकी Reel Instagram पर शेयर हो चुकी है।
- Instagram रील फेसबुक पर भी दिखाई जाती हैं इसलिए इसमें वीडियो वायरल होने के चांस बहुत ज्यादा रहता हैं।
इस तरह से आप बहुत आसानी से Instagram रील बना सकते हैं।
यह भी पढ़े –Instagram से पैसे कमाने के 13 नए तरीके
इंस्टाग्राम रील से पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा ( What needs to be done to earn money from Instagram reels )
इंस्टाग्राम रील से पैसे कमाना कोई बड़ी बात नहीं है ,आप भी कमा सकते हैं लेकिन एक सही डायरेक्शन में काम करके। लेकिन अगर आप सोच रहे है कि कोई भी वीडियो डाल कर इंस्टाग्राम रील बनाकर पैसे कमा सकता हूँ तो आप गलत सोच रहें। निचे हमने आपको कुछ स्टेप बताएं हैं जिनको फॉलो करके आप इंस्टाग्राम रील बनाकर पैसे कैसे कमा सकते हैं। तो आइये जानते हैं –
- सबसे पहले आप एक Niche या टॉपिक decide कर लीजिये जिससे related reel आप इन्स्टाग्राम पर पोस्ट करेंगें. आप अपने नॉलेज और अनुभव के आधार पर एक सही niche का चुनाव करें.
- इसके बाद आपको एक प्रोफेशनल Instagram Page बनाना है. आप आसानी से अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल पेज में कन्वर्ट कर सकते हैं.
- अब आपको रोजाना कम से कम 2 रील पोस्ट करनी हैं.
- इस बात का विशेष ध्यान रखेंकि आपकी रील यूनिक और अच्छी क्वालिटी वाली होनी चाहिए.
- आप रील को जल्दी वायरल करने के लिए रील से सम्बंधित ट्रेंडिंग हैशटैग का उपयोग करें.
- अगर आप इस प्रकार से regular 3 महीने तक काम करेंगें तो आपके इन्स्टाग्राम पेज पर अच्छे खासे फॉलोवर हो जायेंगें और फिर आप इन्स्टाग्राम रील से पैसे कमा पायेंगें.
यह भी पढ़े –Hashtag क्या है और कैसे यूज़ करें | ट्रेंडिंग हैशटैग कैसे ढूंढे
इंस्टाग्राम रील बनाकर पैसे कैसे कमाएं? ( How to make money by creating Instagram reels )
इस आर्टिकल में हमने आपको कुछ ऐसे आसान और जेनुइन तरीकों के बारे में बताया है जिनकी हेल्प से आप Instagram Reel बनाकर वाकई में अच्छी कमाई कर सकते हैं,तो यह रहे इंस्टाग्राम रील से पैसे कमाने के सभी तरीके –
एफिलिएट मार्केटिंग करके Instagram रील से पैसे कमाएं
इंस्टाग्राम रील बनाकर पैसे कैसे कमाने के लिए सबसे बेहतर तरीका हैं एफिलिएट मार्केटिंग करना। इससे आप बहुत जल्दी अच्छी कमाई कर सकते हैं ,अगर आप सोच रहे है की एफिलिएट मार्केटिंग क्या हैं तो आपको बता दें कि यह एक ऑनलाइन तरीका हैं जिससे घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग में दूसरी कंपनियों के प्रोडक्ट की मार्केटिंग करते हैं और प्रत्येक बिक्री पर कमीशन मिलता करते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग क्या है इसके बारे में हमने आपको पहले भी कई लेख में बताया हैं आप उन लेख को पढ़ सकते हैं।
Instagram Reel पर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Niche सेलेक्ट करना होगा। उसके बाद एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा, जैसे Amazon Associate, Flipkart Affiliate Program, Clickbank आदि।
इसके बाद आपको उन प्रोडक्ट्स की एफिलिएट लिंक ले लेनी है जिसे कि आप प्रोमोट करना चाहते हैं और फिर उन प्रोडक्ट्स के बारे में अपने Instagram Reel के द्वारा बताना होगा, साथ ही आप हर रील के कैप्शन में या Instagram के बायो में अपनी एफिलिएट लिंक जरुर add करें।
यह भी पढ़े –Affiliate Marketing क्या है | एफिलिएट मार्केटिंग से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
Instagram Reel Play Bonus से पैसे कमाएं
इंस्टाग्राम ने अपने Reel क्रिएटर के लिए Reel Play bonus नाम से एक प्रोग्राम की शुरुआत की है जिसकी हेल्प से आप इंस्टाग्राम पर Reel अपलोड करने वाले क्रिएटर को $50 से लेकर $5000 तक कमा सकते हैं।
Instagram Reel Play Bonus प्राप्त करने के लिए आपको इंस्टाग्राम अकाउंट प्रोफेशनल बनाना होगा और जो भी Reel आप अपलोड करते हैं वह यूनिक और हाई क्वालिटी वाले होने चाहिए तभी आप इंस्टाग्राम रील प्ले बोनस प्राप्त कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम रील प्ले बोनस प्राप्त करने के लिए आपको रोजाना अच्छी क्वालिटी वाली Reel अपलोड करनी है और जब आपके रील पर अच्छे खासे व्यूज आने लगेंगे तो इंस्टाग्राम खुद ही आपको अपने रील प्ले बोनस प्रोग्राम में शामिल कर लेगा इसका नोटिफिकेशन आपको इंस्टाग्राम एप के पर मिल जाएगा।
इंस्टाग्राम रील प्ले बोनस में शामिल होने के बाद आपको रील पर जितने भी व्यूज आएंगे उसके हिसाब से पैसे मिलते हैं जिन्हें कि आप अपने प्रोफेशनल डैशबोर्ड में बोनस वाले सेक्शन में देख सकते हैं। आप इन पैसों को आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। क्रिएटर के लिए इंस्टाग्राम की तरफ से उठाया गया यह एक बेहतरीन कदम है।
यह भी पढ़े –Google EAT क्या हैं | गूगल EAT स्कोर कैसे बढ़ता हैं ?
ब्रांड प्रमोशन करके Instagram Reel से पैसे कमाएं
इंस्टाग्राम रील से पैसे कमाने का सबसे पॉपुलर तरीका है ब्रांड प्रमोशन का। अपने इंस्टाग्राम पर बहुत सारे Reel देखे होंगे जब क्रिएटर किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में बताते हैं और इसी को ब्रैंड प्रमोशन कहते हैं। जिन क्रिएटर के लाखों में फॉलोअर होते हैं वह एक ब्रांड प्रमोशन करने के 1 लाख से लेकर 7 से 8 लख रुपए तक चार्ज करते हैं कई क्रिएटर इससे भी अधिक चार्ज करते हैं।
जब इंस्टाग्राम पर आपके 10000 से अधिक फॉलोअर हो जाएंगे और आपकी reel पर अच्छे व्यूज आने लगेंगे तो कई सारी कंपनियां आपसे प्रमोशन के लिए कांटेक्ट करेंगे और आप अपने प्रोफाइल से reel बनाकर उन कंपनियों के प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं।
पेड पोस्ट द्वारा Instagram Reel से पैसे कमाएं
Paid पोस्ट इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का एक और अच्छा तरीका है जिसकी हेल्प से आप लाखों रुपए महीने की कमाई कर सकते हैं। जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10000 या इससे ज्यादा फॉलोअर्स हो जाते हैं तो अन्य इंस्टाग्राम पेज के ओनर आपसे पेड़ पोस्ट के लिए कांटेक्ट कर सकते हैं।
पेड पोस्ट में आपको उनके इंस्टाग्राम पेज का प्रमोशन करना होता है। पेज प्रमोशन के लिए वे आपको एक पोस्ट या रील बनाकर देंगे जिस आपको अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में अपलोड करना होता है तथा उस पोस्ट में उनके पेज की यूजर आईडी ऐड करनी होती है जिससे कि आपके फॉलोवर्स उनके पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
पेड पोस्ट में पैसे आपको अपने फॉलोवर्स के हिसाब से मिलते हैं। 10000 फॉलोअर होने पर आपको 2000 से 3000 मिल जाते हैं और अगर आपकी बहुत ज्यादा फॉलोअर्स है तो इसमें आपकी कमाई अनलिमिटेड है आप जितना चाहे उतना कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े –Blog कैसे बनाएं | अपना खुद का ब्लॉग कैसे शुरू करें
खुद का प्रोडक्ट सेल करके Instagram Reel से पैसे कमाएं
इंस्टाग्राम रियल के माध्यम से आप खुद का डिजिटल प्रोडक्ट भी सेल करके पैसा कमा सकते हैं। डिजिटल प्रोडक्ट ऐसे प्रोडक्ट होते हैं जिसके लिए आपको इन्वेंटरी शिपिंग आदि की जरूरत नहीं पड़ती है। इस प्रोडक्ट को आप ऑनलाइन सर्वर में स्टोर कर सकते हैं और आसानी से ईमेल के द्वारा डिलीवर कर सकते हैं। जैसे कि इबुक या कोई ऑनलाइन कोर्स।
आप जिस Niche से रिलेटेड Reel इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं उसी Niche पर कोई प्रोडक्ट बनाकर सेल कर सकते हैं। उदाहरण के लिए आप मेकअप से रिलेटेड रील शेयर करते हैं तो आप हर सीजन के हिसाब से मेकअप ट्यूटोरियल बनाकर कर सेल कर सकते हैं । जिसमें आप skin टाइप के अनुसार कौन सा प्रोडक्ट use करना है कि step by step जानकारी दे सकते हैं ।
इसके अलावा आप टीचिंग का भी कोर्स बनाकर सेल कर सकते हैं । उसके लिए जिस विषय मे आपका ज्यादा इंटरेस्ट है इस विषय से संबंधित आप एक ई बुक बना सकते हैं और उसे ऑनलाइन डिजिटल प्रोडक्ट बनाकर सेल कर सकते हैं।
इन सारे तरीकों का Use करके आप इंस्टाग्राम से अच्छे खासी कमाई कर सकते हैं। आपको अगर एफिलिएट मार्केटिंग करनी है या डिजिटल प्रोडक्ट सेल करना है या फिर आपको ब्रांड प्रमोशन करना है यह सब आप कर सकते हैं ,जैसे जैसे आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे वैसे ही आपकी अधिक कमाई होती जाएगी।
यह भी पढ़े –
- Event ब्लॉगिंग क्या हैं ? Event Blogging कैसे करें
- Micro Niche ब्लॉग क्या हैं | Micro Niche Blog कैसे बनाएं
FAQs
क्या इंस्टाग्राम पर रील डालने से पैसे मिलते हैं ?
जी हाँ ,इन्स्टाग्राम पर रील डालने से पैसे मिलते हैं, लेकिन इसके लिए आपके अच्छे खासे फॉलोवर होने चाहिए और आपकी रील पर अच्छे व्यूज आने चाहिए. फिर आप इन्स्टाग्राम रील प्ले बोनस से पैसे कमा सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर कितने व्यूज पर पैसे मिलते हैं?
इन्स्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए आपके 10 हजार फॉलोवर होने चाहिए और आपके रील पर 1000 से अधिक व्यूज आने चाहिए तब आप पैसे कमा सकते हैं।
इंस्टाग्राम रील क्या हैं ?
Instagram Reel, इंस्टाग्राम का एक Short Video फीचर है जिसके अंतर्गत कोई भी क्रिएटर 15 सेकंड से लेकर अधिकतम 90 सेकंड तक की विडियो बना सकते है। इंस्टाग्राम ने इसकी शुरुवात 2019 में की थी और आज यह सबसे पॉपुलर कंटेंट टाइप है। इंस्टाग्राम रील को आप 9:16 अनुपात में बना सकते हैं।
इंस्टाग्राम रील कैसे बनायें ?
१.सबसे पहले अपना Instagram ऐप ओपन करें।
२.फिर बीच में + आइकॉन पर क्लिक करें।
३.नीचे Post, Story, Reel और Live का ऑप्शन आ रहा होगा, इसमें से Reel को सेलेक्ट करें।
इंस्टाग्राम रील से पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा ?
1 .सबसे पहले आप एक Niche या टॉपिक decide कर लीजिये जिससे related reel आप इन्स्टाग्राम पर पोस्ट करेंगें. आप अपने नॉलेज और अनुभव के आधार पर एक सही niche का चुनाव करें.
2.इसके बाद आपको एक प्रोफेशनल Instagram Page बनाना है. आप आसानी से अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल पेज में कन्वर्ट कर सकते हैं.
3.अब आपको रोजाना कम से कम 2 रील पोस्ट करनी हैं.
इंस्टाग्राम रील बनाकर पैसे कैसे कमाएं?
इंस्टाग्राम रील बनाकर इन तरीको से पैसे कैसे कमाएं-
1.एफिलिएट मार्केटिंग करके Instagram रील से पैसे कमाएं
2. Instagram Reel Play Bonus से पैसे कमाएं
3.ब्रांड प्रमोशन करके Instagram Reel से पैसे कमाएं
4.पेड पोस्ट द्वारा Instagram Reel से पैसे कमाएं
5.खुद का प्रोडक्ट सेल करके Instagram Reel से पैसे कमाएं
इंस्टाग्राम पर पेड पोस्ट क्या होता हैं ?
Paid पोस्ट इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का एक और अच्छा तरीका है जिसकी हेल्प से आप लाखों रुपए महीने की कमाई कर सकते हैं। जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10000 या इससे ज्यादा फॉलोअर्स हो जाते हैं तो अन्य इंस्टाग्राम पेज के ओनर आपसे पेड़ पोस्ट के लिए कांटेक्ट कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर ब्रांड प्रमोशन क्या हैं ?
इंस्टाग्राम रील से पैसे कमाने का सबसे पॉपुलर तरीका है ब्रांड प्रमोशन का। अपने इंस्टाग्राम पर बहुत सारे Reel देखे होंगे जब क्रिएटर किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में बताते हैं और इसी को ब्रैंड प्रमोशन कहते हैं। जिन क्रिएटर के लाखों में फॉलोअर होते हैं वह एक ब्रांड प्रमोशन करने के 1 लाख से लेकर 7 से 8 लख रुपए तक चार्ज करते हैं कई क्रिएटर इससे भी अधिक चार्ज करते हैं।
इंस्टाग्राम रील प्ले बोनस से कितना पैसा कमा सकते हैं ?
इंस्टाग्राम ने अपने Reel क्रिएटर के लिए Reel Play bonus नाम से एक प्रोग्राम की शुरुआत की है जिसकी हेल्प से आप इंस्टाग्राम पर Reel अपलोड करने वाले क्रिएटर को $50 से लेकर $5000 तक कमा सकते हैं।
इंस्टाग्राम से एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें ?
प्रोडक्ट्स की एफिलिएट लिंक ले लेनी है जिसे कि आप प्रोमोट करना चाहते हैं और फिर उन प्रोडक्ट्स के बारे में अपने Instagram Reel के द्वारा बताना होगा, साथ ही आप हर रील के कैप्शन में या Instagram के बायो में अपनी एफिलिएट लिंक जरुर add करें।
और पढ़े –