कॉल और पुट ऑप्शन में क्या अंतर है ( What is the difference between call and put option )

कॉल और पुट ऑप्शन्स में अंतर इस प्रकार हैं –

 जब मार्केट में मंदी होती हैं तो लोग बहुत जल्दी से पैनिक सेलिंग करते हैं उस समय कॉल के बजाय पुट ऑप्शन खरीदना चाहिए ।

 दोनों में सबसे बड़ा अंतर यह हैं कि कॉल ऑप्शन तब खरीदा जाता हैं जब शेयर का प्राइस बढ़ता है और पुट ऑप्शन तब खरीदा जाता हैं जब शेयर की कीमत घटती हैं ।

कॉल और पुट ऑप्शन को आप Spread Strategy बनाकर एक साथ भी खरीद सकते हैं ।

कॉल ऑप्शन किसी शेयर की कीमत बढ़ने पर दांव लगाने का कॉन्ट्रैक्ट है जबकि पुट ऑप्शन किसी शेयर की कीमत गिरने पर दाव लगाने का ऑप्शन है।

ऑप्शन विक्रेता को मार्केट ऊपर जाने पर पुट ऑप्शन बेचना चाहिए और मार्केट नीचे जाने पर कॉल ऑप्शन बेचना चाहिए।

ऑप्शन विक्रेता को मार्केट ऊपर जाने पर पुट ऑप्शन बेचना चाहिए और मार्केट नीचे जाने पर कॉल ऑप्शन बेचना चाहिए।

अधिक जानकारी Learn More के लिए क्लिक करें