Shopify क्या है | Shopify ई-कॉमर्स से पैसे कैसे कमाएं

Shopify क्या है ? Shopify Business कैसे स्टार्ट करें , Shopify से पैसे कैसे कमाएं ,Shopify के साथ अपना ई-कॉमर्स कैसे शुरू करें? – अगर आप भी एक व्यापारी हैं और अपना बिजनेस पूरी दुनिया में फैलाना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने व्यापार को ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं और इससे आप अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं तो चलिए जानते हैं उस वेबसाइट के बारे में। लेकिन उस से पहले आप ऑनलाइन बिजनेस क्या है और इसके फायदे के बारे में जान ले।

Table of Contents

ऑनलाइन बिजनेस का चलन ( Online business trends )

ऑनलाइन बिजनेस का चलन ( Online business trends ) -आज का युग डिजिटल युग है जिसमें इंटरनेट का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। भारत आज इंटरनेट का उपयोग करने में विश्व में अग्रणी स्थान पर है और खासतौर पर रिलायंस जिओ सिम लॉन्च होने के बाद भारत में इंटरनेट उपयोग करने वालों की संख्या में बहुत इजाफा हुआ है जिस कारण भारत के गांव-गांव तक इंटरनेट की पहुंच हो गई है।

इंटरनेट की सुविधा घर-घर तक पहुंचने के कारण व्यापारी से लेकर ग्राहक तक सभी को इससे लाभ मिल रहा है। जहां पहले लोग अपने बिजनेस के लिए केवल अपने लोकल एरिया पर डिपेंड रहते थे वहीं अब लोग ऑनलाइन बिजनेस करके पूरे भारत में और साथ ही पूरे विश्व भर में अपना बिजनेस कर सकते हैं ।

भारत में रहने वाले लोग अपना बिजनेस और अपना प्रोडक्ट भारत के बाहर विदेशों में भी बेच सकते हैं और विदेश के लोग भी भारत और अन्य देशों में भी अपना प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं।

ऑनलाइन बिजनेस के फायदे ( Benefits of online business )

ऑनलाइन बिजनेस के फायदे ( Benefits of online business In Hindi ) – अगर आप अपने लोकल एरिया में ही दुकान चलाते हैं तो आपको अपने लोकल ग्राहकों पर ही निर्भर रहना पड़ता है । परंतु जब हम ऑनलाइन अपना सामान बेचते हैं तब हमें ग्राहक ढूंढना नहीं पड़ता ।  लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपको ऑनलाइन ग्राहक कम मिलेंगे। क्योंकि ऑनलाइन सामान बेचने वाली लगभग सभी वेबसाइट पर करोड़ों में ग्राहक मौजूद है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आप अपने बिजनेस में कितना फायदा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े –

Dropshipping क्या है | शॉपिफाई पर ड्रापशीपिंग बिजनेस कैसे शुरू करें

ऑनलाइन सामान बेचने के लिए आज के समय में बहुत सी वेबसाइट मौजूद है जैसे कि Flipkart , Amazon , Myntra , Shopclues , Snapdeal , Meesho , Shopify आदि । आज हम Shopify के बारे में जानेंगे । Shopify क्या है, किस तरीके से काम करता है , इसमें अपना प्रोडक्ट कैसे सेल कर सकते हैं और इसमें ड्रॉपशिपिंग कैसे कर सकते हैं आदि की जानकारी आपको इस पोस्ट पर मिल जाएगी । तो चलिए हम विस्तार से जानते हैं Shopify के बारे में –

Shopify क्या है? ( What is Shopify )

Shopify क्या है -यह एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप अपना ऑनलाइन स्टोर खोल सकते हैं और दूसरे के प्रोडक्ट इस वेबसाइट के जरिए बिकवा कर पैसे कमा सकते हैं l दोस्तों जब भी हम अपना ऑनलाइन सेलिंग करते हैं मार्केटप्लेस के जरिये या किसी भी सोशल मीडिया के जरिए से तब हम यह जरुर सोचते हैं और हमारे दिमाग में यह बात जरूर आती है कि हम अपना प्रोडक्ट अपने वेबसाइट के जरिए भी तो सेल कर सकते हैं। या फिर हम अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने का सोचते हैं और ई कमर्स वेबसाइट पर आने का सोचते हैं ताकि हम अपना प्रोडक्ट अपनी वेबसाइट के जरिए सेल कर सकें ।

परंतु उस समय समस्या आती है कि हमें ना ही टेक्निकल बातों की जानकारी होती है और ना ही हमें यह पता होता है कि ई कमर्स वेबसाइट कैसे बनाया जाता है और इसमें हम अपना प्रोडक्ट कैसे सेल कर सकते हैं ।

ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए अपना ऑनलाइन ई कमर्स वेबसाइट बनाने के समय इन टेक्निकल बातों की समस्या और अधिक जानकारी ना होने की वजह से हम सोचते हैं कि कैसे हम अपना बिजनेस को आगे बढ़ाएं । उस समय दिमाग में एक बात जरूर आती है कि काश कोई ऐसा प्लेटफार्म मिल जाता जहां पर एक बना बनाया वेबसाइट मिल जाए और हम अपना बिजनेस का प्रोडक्ट उस में सेल कर सकें ।

एक बना बनाया ई-कॉमर्स वेबसाइट का यह फायदा होता है कि इसमें हम अपने बिजनेस पर ही ज्यादा फोकस रख सकते हैं और टेक्निकल समस्या से दूर रह सकते हैं । बना बनाया वेबसाइट पर हम अपना प्रोडक्ट बहुत ही आसानी से सेल कर सकते हैं और अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं । इसके लिए आप Shopify वेबसाइट पर जा सकते हैं ।

Shopify एक वेबसाइट हैं जहां पर आप बिना वेबसाइट बनाये अपना बिजनेस कर सकते हैं । Shopify.com पर आप अपना वेबसाइट बना सकते हैं ।

एक अलग वेबसाइट बनाने के लिए आपको पैसा और समय ज्यादा देना पड़ता हैं परन्तु Shopify.com पर आप आसानी से एकाउंट बना सकते हैं और अपने प्रोडक्ट को वहा पर एड कर सकते हैं जैसे कि अमेज़न और फ्लिपकार्ट या अन्य वेबसाइट में आपने देखा होगा । इसमें किसी भी टेक्निकल जानकारी की आवश्यकता नहीं है । जैसे आप अपना सोशल मीडिया इस्तेमाल करते हैं वैसे ही आसानी से आप Shopify.com का उपयोग कर सकते हैं ।

यह भी पढ़े –

Chat GPT क्या है और यूज कैसे करें | Chat GPT से पैसे कैसे कमाए

Shopify.com की कीमत कितनी है ( Pricing of Shopify )

Shopify.com की कीमत -शॉपिफाई एक सब्सक्रिप्शन बेस प्रोग्राम है जिसमें हमें हर महीने का सब्सक्रिप्शन पैक लेना पड़ता है । शॉपिफाई का उपयोग करने के लिए हमे कुछ fee देने पड़ते हैं । सरल भाषा मे कहे तो आपको शॉपिफाई पर वेबसाइट बनाने के लिए कुछ किराया देना पड़ता हैं ।

Shopify के सब्सक्रिप्शन प्लैन क्या हैं ? ( What is Shopify’s Subscription Plan )

What is Shopify’s Subscription Plan -तीन प्रकार के है – 1 ) Basic Shopify 2 ) Shopify 3 ) Advanced Shopify जैसा प्लान आप चुनेंगे वैसी ही सुविधाएँ आपको मिलेंगी ।

Shopify पर क्या सेल कर सकते हैं ( What can sell on Shopify )

Shopify पर क्या सेल कर सकते हैं ( What can sell on Shopify in Hindi ) दोस्तों हम Shopify पर स्टोर बना कर कुछ भी सेल कर सकते हैं। नॉर्मली जो हम किसी भी मार्केटप्लेस या अपने लोकल एरिया में करते हैं । जैसे कि बैग , किचन का सामान , ज्वेलरी, कपड़े इत्यादि । या फिर हम शॉपिफाई पर अपना स्टोर बना कर ड्रॉपशिपिंग भी कर सकते हैं ।

यह भी पढ़े –

Blogging क्या है | ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर हैं

Shopify.com पर रजिस्टर कैसे करें ( How to Register on Shopify.com )

  • शॉपिफाई पर अपना अकाउंट बनाने के पहले आप Shopify.com की वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद आपके सामने शॉपिफाई का रेजिस्ट्रेशन पेज ( Shopify Registration Page ) खुल जायेगा ।
  • इसमें आप अपना ईमेल ( Email ID )  डाले और गेट स्टार्टेड ( Get Started ) बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने दूसरा पेज खुल जाएगा। इसके बाद आपको नीचे बताई हुई जानकारियां इसमें भरनी है।
  • पहले कॉलम में ईमेल आईडी डालने के बाद दूसरे कॉलम में आप पासवर्ड डाल दें । पासवर्ड आप ऐसे डाले जो सिर्फ आपको याद रहे और किसी को भी पता न चले ।
  • तीसरे कॉलम में आपको अपने स्टोर का नाम डालना है। ध्यान रखें कि आप जिस नाम से अपना स्टोर खोलना चाहते हैं वही नाम डाले। अपने स्टोर का नाम कुछ यूनिक रखें जिससे वह आकर्षित लगे। स्टोर का मतलब है अपनी दुकान का नाम जैसे कि नॉर्मल हम अपने दुकान का नाम रखते हैं ।
  • तीनों कॉलम भरने के बाद आखरी में अब आप create my store बटन पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा। इसमें आपको चार सवाल पूछे जाएंगे। इसका जवाब आप अपनी इच्छा अनुसार दे सकते हैं। जवाब देने के बाद आप नेक्स्ट ( Next ) बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपनी पूरी जानकारी भरनी है।
  • Name नाम – इस कॉलम में आप अपना वह नाम डालें जो कि आपकी आधार कार्ड में हो।
  • Address पता – अपने वर्तमान निवास स्थान का पता इस कॉलम में भर दे ।
  • इसके बाद आप अपने जिले का नाम,अपने जिले का पिन कोड, आप कौन सी कंट्री ( देश ) में रहते हैं ,आप कौन से राज्य में रहते हैं और आपका मोबाइल नंबर एड करें । यह सब करने के बाद में Enter My Button पर क्लिक करें ।
  • बहुत बधाई हो ! यह सभी प्रक्रिया करने के बाद अब आपका ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर ( Online Shopping Store ) बन गया है। अब इस स्टोर पर आपको बहुत सारे बदलाव करने होते हैं जैसे थीम बदलना ,अपने प्रोडक्ट को ऐड करना ,अपने डोमेन नेम को ऐड करना इत्यादि।

यह भी पढ़े –

Youtube क्या है | Youtube से पैसा कमाने के 18 बेस्ट तरीके

FAQ Checklist

शॉपिफाई क्या है?

शॉपिफाई -यह एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप अपना ऑनलाइन स्टोर खोल सकते हैं और दूसरे के प्रोडक्ट इस वेबसाइट के जरिए बिकवा कर पैसे कमा सकते हैं l Shopify एक वेबसाइट हैं जहां पर आप बिना वेबसाइट बनाये अपना बिजनेस कर सकते हैं।

शॉपिफाई पर वेबसाइट कैसे बनायें ?

शॉपिफाई एक वेबसाइट हैं जहां पर आप बिना वेबसाइट बनाये अपना बिजनेस कर सकते हैं । Shopify.com पर आप अपना वेबसाइट बना सकते हैं ।

Shopify.com पर स्टोर बनाने की कीमत कितनी हैं ?

Shopify.com की कीमत -शॉपिफाई एक सब्सक्रिप्शन बेस प्रोग्राम है जिसमें हमें हर महीने का सब्सक्रिप्शन पैक लेना पड़ता है । शॉपिफाई का उपयोग करने के लिए हमे कुछ fee देने पड़ते हैं । सरल भाषा मे कहे तो आपको शॉपिफाई पर वेबसाइट बनाने के लिए कुछ किराया देना पड़ता हैं ।

Shopify.com का उपयोग फ्री है या पेड ?

शॉपिफाई एक सब्सक्रिप्शन बेस प्रोग्राम है जिसमें हमें हर महीने का सब्सक्रिप्शन पैक लेना पड़ता है । शॉपिफाई का उपयोग करने के लिए हमे कुछ fee देने पड़ते हैं । सरल भाषा मे कहे तो आपको Shopify पर वेबसाइट बनाने के लिए कुछ किराया देना पड़ता हैं ।

Shopify.com का उपयोग क्या फ्री कर सकते हैं ?

नहीं ,शॉपिफाई एक सब्सक्रिप्शन बेस प्रोग्राम है जिसमें हमें हर महीने का सब्सक्रिप्शन पैक लेना पड़ता है । शॉपिफाई का उपयोग करने के लिए हमे कुछ fee देने पड़ते हैं ।

शॉपिफाई के सब्सक्रिप्शन प्लैन क्या हैं ?

शॉपिफाई के सब्सक्रिप्शन प्लैन तीन प्रकार के है – 1 ) Basic Shopify 2 ) Shopify 3 ) Advanced शॉपिफाई
जैसा प्लान आप चुनेंगे वैसी ही सुविधाएँ आपको मिलेंगी ।

शॉपिफाई पर क्या सेल कर सकते हैं ?

शॉपिफाई पर क्या सेल कर सकते हैं ( What can sell on Shopify in Hindi ) दोस्तों हम Shopify पर स्टोर बना कर कुछ भी सेल कर सकते हैं। नॉर्मली जो हम किसी भी मार्केटप्लेस या अपने लोकल एरिया में करते हैं । जैसे कि बैग , किचन का सामान , ज्वेलरी, कपड़े इत्यादि ।

Shopify.com पर रजिस्टर कैसे करें?

शॉपिफाई पर अपना अकाउंट बनाने के पहले आप Shopify.com की वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद आपके सामने शॉपिफाई का रेजिस्ट्रेशन पेज ( शॉपिफाई Registration Page ) खुल जायेगा ।

ऑनलाइन बिजनेस के फायदे क्या हैं ?

ऑनलाइन बिजनेस के फायदे ( Benefits of online business In Hindi ) – अगर आप अपने लोकल एरिया में ही दुकान चलाते हैं तो आपको अपने लोकल ग्राहकों पर ही निर्भर रहना पड़ता है । परंतु जब हम ऑनलाइन अपना सामान बेचते हैं तब हमें ग्राहक ढूंढना नहीं पड़ता ।  लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपको ऑनलाइन ग्राहक कम मिलेंगे। क्योंकि ऑनलाइन सामान बेचने वाली लगभग सभी वेबसाइट पर करोड़ों में ग्राहक मौजूद है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आप अपने बिजनेस में कितना फायदा कमा सकते हैं।

ऑनलाइन सामान कैसे बेंचे ? ऑनलाइन बिजनेस के लिए फ्री वेबसाइट कौन सी हैं ?

ऑनलाइन सामान बेचने के लिए आज के समय में बहुत सी वेबसाइट मौजूद है जैसे कि Flipkart , Amazon , Myntra , Shopclues , Snapdeal , Meesho , Shopify आदि ।

क्या शॉपिफाई एक मासिक शुल्क है?

शॉपिफाई बेसिक प्लान नए ईकामर्स व्यवसायों के लिए आदर्श है, जिनकी कुछ व्यक्तिगत बिक्री होती है। मासिक भुगतान करने पर $39/माह और सालाना भुगतान करने पर $29/माह खर्च होता है। मूल योजना आपको अपने स्टोर के लिए एक ब्रांडेड ईकामर्स वेबसाइट बनाने की अनुमति देती है।

शॉपिफाई मासिक शुल्क कितना है?

शॉपिफाई कितना है? चुनने के लिए तीन मुख्य शॉपिफाई प्राइसिंग प्लान हैं। आपके पास बेसिक शॉपिफाई $29 प्रति माह, शॉपिफाई $79 प्रति माह और एडवांस्ड शॉपिफाई $299 प्रति माह है।

और पढ़े –