Share Market क्या है | स्टॉक मार्केट से पैसा कैसे कमाए

शेयर मार्केट क्या है हिंदी में ? , शेयर बाजार की पूरी जानकारी विस्तार से , स्टॉक मार्केट क्या है कैसे करते हैं । share market kya hain , What is Share Market in Hindi , Stock Market in Hindi , Share Market Full Information in Hindi – अगर आपको Share Market के बारे में सब कुछ सीखना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। आज इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको शेयर बाजार से जुड़ी हर जानकारी मिल जाएगी।

YouTube Channel download
Telegram Group images

Share Market से संबंधित आपको सभी जानकारियां इस आर्टिकल में मिल जाएंगे ,अगर Share Market में नए हैं तो भी शेयर मार्केट को अच्छे से समझ पाएंगे। क्योंकि आज हम आपको शेयर मार्केट की फुल नॉलेज देने वाले हैं।

Table of Contents

शेयर मार्केट क्या है ( What is Share Market in Hindi )

Share Market एक वित्तीय बाजार होता है जहां कंपनियों के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं। शेयर मार्केट उद्यमियों और निवेशकों को एक वित्तीय प्लेटफार्म प्रदान करता है जहां वे अपनी धनराशि को निवेश करके शेयर के माध्यम से कंपनियों में हिस्सेदारी प्राप्त कर सकते हैं।

बाजार का मतलब होता है कि ऐसी जगह जहां पर चीजों की खरीद और बिक्री होती है ठीक उसी प्रकार शेयर बाजार एक ऐसी जगह है जहां पर बहुत सारी कंपनियां होती है और वह सभी कंपनियां अपने कुछ शेयर जारी करते हैं जिन्हें बेचने के लिए अलग-अलग प्राइस में लिस्ट किया जाता है।

शेयर बाजार एक ऐसा मार्केट है जहां पर BSE या NSE भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं। शेयर को खरीदना और बेचना ट्रेड कहलाता है । Share Market के द्वारा आम व्यक्ति भी निफ्टी या सेंसेक्स की कंपनियों में पैसा निवेश करके शेयर होल्डर बन सकते हैं।

Share Market में बड़ी-बड़ी कंपनियों के शेयर होते हैं जिनको आम व्यक्ति निवेश करते हैं शेयर खरीदते हैं और उनको प्राइस बढ़ने पर बेच देते हैं और इस प्रकार मुनाफा कमाते हैं । लेकिन अगर शेयर का प्राइस कम हो जाए तो उसे बेचने पर नुकसान भी होता है।

Share Market में लोग इसलिए पैसा इन्वेस्ट करते हैं ताकि उन्हें भविष्य में ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिल सके और आपको यह भी बता दें कि शेयर का प्राइस कम या ज्यादा होता रहता है आज कुछ और होता है तो कल कुछ और होता है।

Share Market में जो नए आए हैं उनको शेयर मार्केट का कुछ भी नहीं पता होता उनको बेसिक बातें अवश्य पता होनी चाहिए जैसे कि SEBI ( Security and Exchange Board of India ) इसकी मुख्य भूमिका होती हैं Share Market में । सेबी का काम होता है कि शेयर बाजार में चल रहे सभी गलत कामों पर रोक लगाना और उन्हें सजा देना जो नियम को तोड़ते हैं ।

जो Share Market में Beginners उनको शेयर मार्केट समझने के लिए बहुत सारी चीजों को समझना आवश्यक है जैसे कि IPO ,Nifty ,Sensex , Demat Account , Equity, Currency, Commodity , Derivatives ,Bonus इन सभी चीजों को समझना बहुत जरूरी है।

उदाहरण : जब आप कोई कंपनी शुरू करते हैं और कुछ समय तक आपकी कंपनी तो अच्छी चलती है लेकिन जब आपकी कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए आपके पास पैसे की कमी हो तब आप क्या करेंगे ? अब आप सोचेंगे कि बैंक से लोन ले लेंगे पर बैंक से लोन लेने पर ब्याज भी बहुत देना पड़ेगा तब आप क्या करेंगे ?

अपने कंपनी को बड़ा करने के लिए बिना ब्याज पर पैसा मिल जाए इसके लिए एक तरीका यह है कि आप अपनी कंपनी को Share Market में लिस्ट करवा दें और अपनी कंपनी के शेयर जारी कर दें फिर लोग आपकी कंपनी में पैसा लगाएंगे और आप अपनी कंपनी को बड़ा कर पाएंगे।

यह भी पढ़े –

Share Market में इनवेस्ट कैसे करें | शेयर कैसे खरीदे और बेचे

शेयर मार्केट कितने प्रकार की होती है ( How many types of Share market )

Share Market दो प्रमुख तरीकों से संचालित होती है जो कि निम्नलिखित है –

प्राथमिक बाजार ( Primary Market )

प्राथमिक बाजार वह होता है जहां पर कंपनियां अपने नए शेयरों की प्रारंभिक पेशकश करते हैं ताकि वे अपने वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा कर सकें। प्राथमिक बाजार में आमतौर पर इंश्योरेंस कंपनियां, सरकारी निकाय ,बैंक और बड़ी कंपनियां शामिल होती है।

द्वितीयक बाजार ( Secondary Market )

द्वितीयक बाजार बाजार में पहले से मौजूद शेयरों की खरीद तथा बबिक्री होती है। यह बाजार निवेशकों को शेयरों को बाजार मूल्य पर खरीदने और उन्हें अन्य निवेशकों को बेचने की सुविधा प्रदान करता है। यहां शेयर खरीदने या बेचने का निर्णय निवेशक के हाथ में होता है और शेयरों के मूल्य का निर्धारण आपूर्ति और मांग के आधार पर होता है।

शेयर क्या होता है ( what is share in Hindi )

शेयर का मतलब होता है किसी कंपनी में हिस्सेदारी। अगर आपने किसी कंपनी का शेयर खरीदा है तो इसका मतलब है कि आप उस कंपनी के कुछ हिस्से के मालिक हैं। मतलब उस कंपनी में आप कुछ पैसा लगा हुआ है तो अगर आपकी कंपनी प्रॉफिट करती है तो आप भी प्रॉफिट में होते हैं और अगर कंपनी का नुकसान होता है तो आप का भी नुकसान होता है।

किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने के लिए आप घर बैठे ब्रोकर के द्वारा ऑनलाइन खरीद सकते हैं और बेच भी सकते हैं । ब्रोकर वेबसाइट या ऐप होते हैं जो आपकी शेयर को खरीदने और बेचने की सुविधा देते हैं। इंडिया में बहुत सारे ब्रोकर है जैसे कि – Angel One , Upstox , Zerodha आदि । इन Apps को आप गूगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड कर सकते हैं ।

शेयर की कीमत कैसे बढ़ती या घटती है ( How share price increases or decreases in Hindi )

Share Market में किसी भी शेयर का प्राइस डिमांड और सप्लाई के आधार पर बढ़ता है या घटता है। मांग और पूर्ति के आधार पर ही कंपनी के शेयरों का मूल्यांकन होता है। कहने का मतलब है कि जब किसी शेयर की मांग बढ़ती है तो उसका प्राइस अथवा भाव बढ़ जाता है और जब डिमांड घटती है या कम होती है तो उसका प्राइस कम हो जाता है।

सभी लिस्टेड कंपनियां रोज बिजनेस करते हैं जिसमें उनको कभी लाभ होता है तो कभी नुकसान होता है। इसलिए समय के साथ-साथ कंपनी के शेयरों में भी उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। हर कंपनी के शेयर का प्राइस अलग-अलग होता है।

यह भी पढ़े –

Chat GPT क्या है और यूज कैसे करें | Chat GPT से पैसे कैसे कमाए

शेयर कब खरीदे ( when to buy shares in Hindi )

शेयर खरीदने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आपको शेयर कब खरीदना चाहिए। शेयर मार्केट में शेयर खरीदने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे कि – किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले उस कंपनी के बारे में आपको अच्छे से जानकारी होनी चाहिए। उस कंपनी के Cash Flow स्टेटमेंट के बारे में आपको पता लगाना चाहिए। कंपनी की बैलेंस शीट को अच्छे से पढ़ ले। उस कंपनी के पिछले कुछ सालों के प्रॉफिट और लॉस की हिस्ट्री देख लें ।

जिस भी कंपनी का शेयर खरीद रहे हैं तो उस कंपनी के बारे में पहले पूरी तरह रिसर्च कर ले, पूरी डिटेल जान ले उसके बाद आप उस कंपनी का शेयर खरीदे नहीं तो आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है। Share Market में बहुत सारे लोग इन्वेस्ट करते हैं और उनके साथ फ्रॉड भी हो जाता है क्योंकि उनको कंपनियों के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है।

शेयर कैसे खरीदें और बेचे ( How to buy and sell shares in Hindi )

Share Market में शेयर को खरीदने और बेचने के लिए बोलियां लगाई जाती है यानी की नीलामी होती है। नीलामी का मतलब होता है कि विक्रेता सबसे कम कीमत पर शेयर बेचने को तैयार होता है और जो खरीददार होता है वह सबसे अधिक कीमत पर शेयर खरीदने को तैयार हो जाता है तब उन दोनों के बीच शेयर का आदान-प्रदान होता है। यह दोनों एक दूसरे के शेयर को खरीद और बेच लेते हैं। मतलब जो सबसे ऊंची बोली लगाता है वह शेयर खरीद लेता है।

जो शेयर बेच रहा है वह जिस कीमत पर शेयर को बेचने के लिए तैयार होता है उसे Bid Price कहते हैं और खरीदार जिस कीमत पर शेयर को खरीदने के लिए तैयार होता है उसे Ask Price कहते हैं।

किसी कंपनी का शेयर कैसे खरीदें इसकी विस्तृत जानकारी आपको नीचे दी गई है –

डिमैट एकाउंट ( Demat Account )

Share Market में शेयर खरीदने के लिए सबसे पहले आपको डीमेट अकाउंट खुलवाना पड़ता है। डिमैट अकाउंट से ही आप कंपनी के शेयर खरीद और बेच सकते हैं। जब आप किसी भी कंपनी का शेयर खरीदते हैं तो आपको उस कंपनी में इक्विटी मिलती है। इसका आपके पास कोई प्रूफ भी होना चाहिए ।

आपने जो भी शेयर खरीदा होगा वह डिजिटल फॉर्म के रूप में फ्रूफ के तौर पर आपके डिमैट अकाउंट में स्टोर हो जाता है। लगभग सभी ब्रोकर जहां पर आप ट्रेंडिंग अकाउंट खोलते हैं फ्री में डिमैट अकाउंट भी खोल देते हैं।

ट्रेंडिंग एकाउंट ( Trading Account )

BSE और NSE ये Direct किसी कंपनी का शेयर नहीं खरीदते और ना ही देखते हैं इसके लिए कुछ ब्रोकर कंपनियां है जैसे Zerodha , Angel One इत्यादि । Zerodha , Angel One जैसे ब्रोकर कंपनियों के माध्यम से आप ट्रेड करते हैं मतलब शेयर को खरीदते और बेचते हैं और इन्हीं ट्रेंडिंग प्लेटफार्म पर जो अकाउंट खुलता है जिसमें आप शयेर को खरीद और बेच सकते हैं उसे ट्रेडिंग एकाउंट या ब्रोकर अकाउंट कहते हैं।

डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट के अलावा भी आपको बैंक अकाउंट में सेविंग अकाउंट भी होना चाहिए जिससे आप पेमेंट करके शेयर को खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़े –

Blog Niche क्या है? Blog के लिए Niche कैसे सेलेक्ट करें

शेयर बाजार में कितना रिस्क होता है ( How much risk is there in the stock market in Hindi)

Share Market में रिस्क तो होता है लेकिन अगर आपको Share Market के बारे में पूरी जानकारी है और शेयर खरीदने से पहले आप कंपनी के बारे में पूरी रिसर्च करते हैं तो आपको शेयर मार्केट में कभी नुकसान नहीं होगा प्रॉफिट ही होगा।

काफी लोग कहते हैं कि Share Market बहुत ही रिस्की है इसमें पैसा नहीं लगाना चाहिए नहीं तो कमाए हुए धन भी आप डूबा सकते हैं। लेकिन शेयर मार्केट में Loss वही करते हैं जिनको Share Market की जानकारी नहीं होती है।

अगर आप Share Market में नए हैं और शेयर खरीदना चाहते हैं तो आप शेयर खरीदने के लिए बड़ी कंपनियों में ही इन्वेस्ट करें जैसे – Asian Paints , Reliance , TCS , HDFC Bank इत्यादि । यह कुछ बड़ी कंपनियां है जिनमें अगर आप इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आपको काफी अच्छा प्रॉफिट मिलेगा। इसके अलावा और भी बहुत सारी कंपनियां है जिनके बारे में आप रिसर्च कर सकते हैं।

किसी भी कंपनी को शेयर मार्केट में लिस्ट कैसे करें ( How to list any company in share market in Hindi)

अगर आपकी कोई कंपनी है और आपको अपने बिजनेस को बड़ा करने के लिए अधिक पैसों की जरूरत है तो आप स्टॉक मार्केट में अपनी कंपनी को लिस्ट कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी कंपनी को Stock Exchange – BSE , NSE पर लिस्ट कराना होगा ।

BSE यानी मुंबई स्टॉक एक्सचेंज और NSE मतलब नेशनल स्टॉक एक्सचेंज । अपनी कंपनी को किसी भी स्टॉक मार्केट में लिस्ट करने के लिए अब आपको जाना पड़ेगा SEBI के पास। सेबी के पास अपने कंपनी के सारे डिटेल्स देने पड़ेंगे और जब SEBI आपकी कंपनी को वेरीफाई करके अप्रूवल दे देती है तब आप अपनी कंपनी को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट करवा सकते हैं।

अगर आपको 30 लाख रुपए की जरूरत है और आप अपनी कंपनी के शेयर पहली बार बेचने जा रहे हैं तो आपको ₹200 के हिसाब से 20 हजार शेयर निकालेंगे और इसी को बोला जाता है IPO यानी की Initial Public Offering । IPO का मतलब है कि जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर निकालती है और Share Market पर लिस्ट होती है तो उसे आईपीओ बोलते हैं।

कंपनी के स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने के बाद जब लोग आपकी कंपनी के शेयर को खरीदेंगे और जब सारे शेयर बिक जाएंगे तो आपको उतने पैसे मिल जाएंगे जितने आपको चाहिए थे।

यह भी पढ़े –

Dropshipping क्या है | शॉपिफाई पर ड्रापशीपिंग बिजनेस कैसे शुरू करें

शेयर मार्केट कैसे सीखे ( How to learn share market in Hindi )

अगर आप Share Market को अच्छे से सीखना चाहते हैं और शेयर मार्केट में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले समझना होगा कि Share Market काम कैसे करता है, Demat Account क्या है , IPO क्या होता है , Nifty क्या होता है , Sensex क्या होता है, इत्यादि।

जिस तरह से आप स्कूल-कॉलेज में कोई एक कोर्स ज्वाइन करते हैं और उसको उसमें अलग-अलग विषय होते हैं उन्हें सीखते हैं ,उसी तरह से Stock Market में भी आपको अलग-अलग चीजें सीखनी पड़ती हैं । शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने से पहले आप Share Market की बेसिक बातों को अच्छे से समझ ले उसके बाद ही इन्वेस्ट करें।

शेयर बाजार कैसे समझें ( how to understand stock market )

अब तक आपको हमने Share Market से संबंधित Basic जानकारी तो दे दी है जिससे आपको शेयर मार्केट के बारे में जानकारी मिल गई है। शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने से पहले आपको Share Market के बारे में रिसर्च करना जरूरी है ताकि आपको कभी Loss ना हो।

अगर आप शेयर मार्केट को पूरी तरह से समझना चाहते हैं तो शेयर मार्केट से संबंधित बहुत सारी किताबें आपको बाजार और ऑनलाइन मिल जाएंगे जिनको आप पढ़कर शेयर मार्केट को अच्छे से समझ सकते हैं।

Share Market से संबंधित एक प्रसिद्ध पुस्तक है The Intelligent Investor by Benjamin Graham ,1949 । इस पुस्तक को Share Market का बाइबिल कहा जाता है। इस पुस्तक से आप शेयर मार्केट में बड़ी से बड़ी गलतियां करने से बच सकते हैं और शेयर मार्केट में सफल हो सकते हैं। इसलिए पुस्तक जरूर पढ़ें ।

शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट में क्या अंतर है ( What is the difference between share market and stock market in Hindi )

शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट में कोई अंतर नहीं है दोनों एक ही है बस नाम अलग-अलग है। अंग्रेजी में इसे स्टॉक मार्केट कहा जाता है जबकि हिंदी में इसे लोग शेयर मार्केट बोलते हैं।

भारत में कितने शेयर बाजार हैं ( how many stock exchanges are there in india )

भारत में 2 शेयर बाजार है जहां पर शेयर को खरीदा और बेचा जाता है । पहला है – NSE नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और दूसरा है BSE बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ।

शेयर मार्केट कैसे खेला जाता है ( how to play share market in Hindi )

शेयर मार्केट को ट्रेडर्स के द्वारा खेला जाता है। स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने वाले लोग इसे खेल समझते हैं और एक ही दिन में फ्यूचर ऑप्शन ट्रेंडिंग करके खूब पैसे कमा लेते है या तो पैसा डूबा देते हैं।

शेयर मार्केट से पैसे कमाने के तरीके ( Ways to earn money from share market )

शेयर मार्केट से आप पैसा के तरीकों से कमा सकते हैं जिनमें कुछ तरीके निम्नलिखित है –

  • शेयर बाजार से पैसे कमाने का पहला तरीका होता है कि जब शेयर का प्राइस बढ़ जाए तो जो शेयर आपने खरीद के रखा है उसे बेच दे और उससे प्रॉफिट कमाए।
  • शेयर मार्केट से पैसे कमाने का यह पॉपुलर तरीका है। इसके कुछ तरीके हैं – Intraday Trading , Swing Trading , Short Term and Long Term Trading ।
  • Intraday Trading में आप शॉर्ट टर्म सेलिंग करके भी पैसा कमा सकते हैं।
  • ऑप्शन ट्रेडिंग और फ्यूचर ट्रेडिंग के द्वारा भी आप शेयर मार्केट में पैसे कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े –

Youtube क्या है | Youtube से पैसा कमाने के 18 बेस्ट तरीके

FAQ Checklist

शेयर बाजार में निवेश क्यों करते हैं ?

अपने पैसे को कई गुना करने के लिए या उस पर अच्छा रिटर्न या प्रॉफिट कमाने के लिए लोग शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करते हैं। शेयर बाजार एक ऐसा माध्यम होता है जहां पर आप इन्वेस्टमेंट ऑप्शन से जल्दी और तेजी से अपने पैसे को दोगुना कर सकते हैं।

शेयर मार्केट से कितना पैसा कमा सकते हैं ?

शेयर मार्केट से आप चाहे जितना कमा सकते हैं बस आपको शेयर मार्केट की पूरी जानकारी होनी चाहिए आप हजारों करोड़ों रुपए आसानी से कमा सकते हैं इसके लिए बस आप शेयर मार्केट को अच्छे से समझ ले उसके बाद ही इन्वेस्ट करें।

शेयर बाजार क्या होता है ?

शेयर बाजार वह होता है जहां पर शेयर खरीदा और बेचा जाता है।

शेयर मार्केट से पैसे कमाने के दो तरीके।

1.Intraday Trading में आप शॉर्ट टर्म सेलिंग करके भी पैसा कमा सकते हैं।
2.ऑप्शन ट्रेडिंग और फ्यूचर ट्रेडिंग के द्वारा भी आप शेयर मार्केट में पैसे कमा सकते हैं।

शेयर मार्केट कैसे खेला जाता है ?

शेयर मार्केट को ट्रेडर्स के द्वारा खेला जाता है। स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने वाले लोग इसे खेल समझते हैं और एक ही दिन में फ्यूचर ऑप्शन ट्रेंडिंग करके खूब पैसे कमा लेते है या तो पैसा डूबा देते हैं।

भारत में कितने शेयर बाजार हैं ?

भारत में 2 शेयर बाजार है जहां पर शेयर को खरीदा और बेचा जाता है । पहला है – NSE नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और दूसरा है BSE बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ।

शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट में क्या अंतर है ?

शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट में कोई अंतर नहीं है दोनों एक ही है बस नाम अलग-अलग है। अंग्रेजी में इसे स्टॉक मार्केट कहा जाता है जबकि हिंदी में इसे लोग शेयर मार्केट बोलते हैं।

किसी भी कंपनी को शेयर मार्केट में लिस्ट कैसे करें ?

क मार्केट में अपनी कंपनी को लिस्ट कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी कंपनी को Stock Exchange – BSE , NSE पर लिस्ट कराना होगा ।

शेयर मार्केट क्या है ?

Share Market एक वित्तीय बाजार होता है जहां कंपनियों के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं। शेयर मार्केट उद्यमियों और निवेशकों को एक वित्तीय प्लेटफार्म प्रदान करता है जहां वे अपनी धनराशि को निवेश करके शेयर के माध्यम से कंपनियों में हिस्सेदारी प्राप्त कर सकते हैं।

शेयर मार्केट कितने प्रकार की होती है ?

Share Market दो प्रमुख तरीकों से संचालित होती है जो कि निम्नलिखित है –
1.प्राथमिक बाजार -वह होता है जहां पर कंपनियां अपने नए शेयरों की प्रारंभिक पेशकश करते हैं
2.द्वितीयक बाजार -बाजार में पहले से मौजूद शेयरों की खरीद तथा बबिक्री होती है। 

शेयर क्या होता है ?

शेयर का मतलब होता है किसी कंपनी में हिस्सेदारी। अगर आपने किसी कंपनी का शेयर खरीदा है तो इसका मतलब है कि आप उस कंपनी के कुछ हिस्से के मालिक हैं।

शेयर की कीमत कैसे बढ़ती या घटती है ?

Share Market में किसी भी शेयर का प्राइस डिमांड और सप्लाई के आधार पर बढ़ता है या घटता है। मांग और पूर्ति के आधार पर ही कंपनी के शेयरों का मूल्यांकन होता है। कहने का मतलब है कि जब किसी शेयर की मांग बढ़ती है तो उसका प्राइस अथवा भाव बढ़ जाता है और जब डिमांड घटती है या कम होती है तो उसका प्राइस कम हो जाता है।

शेयर कब ख़रीदे ?

शेयर मार्केट में शेयर खरीदने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे कि – किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले उस कंपनी के बारे में आपको अच्छे से जानकारी होनी चाहिए। उस कंपनी के Cash Flow स्टेटमेंट के बारे में आपको पता लगाना चाहिए। 

शेयर बाजार में कितना रिस्क होता है ?

शेयर बाजार में रिस्क तो होता है लेकिन अगर आपको शेयर मार्केट के बारे में पूरी जानकारी है और शेयर खरीदने से पहले आप कंपनी के बारे में पूरी रिसर्च करते हैं तो आपको शेयर मार्केट में कभी नुकसान नहीं होगा प्रॉफिट ही होगा।

शेयर कौन बेचता हैं ?

BSE और NSE पर लिस्टेड कंपनियां शेयर बेचती है।

शेयर बाजार पर नियंत्रण कौन रखता हैं ?

शेयर बाजार पर नियंत्रण SEBI यानी सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया द्वारा रखा जाता है।

शेयर खरीदने के लिए पहले क्या करना चाहिए।

शेयर खरीदने के लिए आपको सबसे पहले डिमैट अकाउंट खुलवाना पड़ेगा।

शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव कैसे पता लगता है

निफ्टी और सेंसेक्स के द्वारा आपको शेयर बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में पता लगता है।

और पढ़े –