Micro Niche ब्लॉग क्या हैं | Micro Niche Blog कैसे बनाएं

माइक्रो Niche ब्लॉग क्या हैं ? माइक्रो Niche ब्लॉग कैसे बनाएं ? माइक्रो Niche ब्लॉग आईडिया , माइक्रो Niche ब्लॉग के फायदे, माइक्रो Niche ब्लॉग के नुकसान , माइक्रो Niche ब्लॉग क्या होता हैं ? माइक्रो Niche ब्लॉग का मतलब Micro Niche Blog Kya Hai ? Mircro Niche Blog Ideas 2023 , Micro Niche Blog in Hindi

अगर आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं या फिर ब्लॉगिंग करते हैं तो आपने ब्लॉग Niche के बारे में जरूर सुना होगा और आप ब्लॉग Niche के बारे में जानते हो लेकिन क्या आपको यह पता है कि एक सही Niche चुनना कितना जरूरी है ।

YouTube Channel download
Telegram Group images

अगर आप ऐसे Niche पर काम करते हैं जिसमें आपकी रुचि नहीं है या फिर उसमें कंपटीशन ज्यादा है तो आपको सक्सेस होने में बहुत टाइम लगेगा । ब्लॉगिंग में जल्दी सक्सेस पाने के लिए आप Micro Niche ब्लॉग पर काम करके अपना समय बचा सकते हो और अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।

अगर दोस्तों आप भी है जानना चाहते हैं कि Micro Niche ब्लॉग क्या है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ताकि आपको Micro Niche ब्लॉग क्या है, कैसे बनाएं इससे संबंधित विस्तार से जानकारी प्राप्त हो जाएगी । आइए जानते हैं Micro Niche क्या है ?

Watch Video For More Details

Micro Niche ब्लॉग क्या है ? ( What is Micro Niche Blog in Hindi )

Micro Niche दो शब्दों से मिलकर बना है । Micro मतलब छोटा और Niche मतलब विषय । इसका मतलब है कि किसी भी छोटे विषय या सूक्ष्म विषय पर बने ब्लॉग को ही Micro Niche Blog कहते हैं।

अगर आप Beauty Makeup पर ब्लॉग बनाते तो यह एक Niche ब्लॉग कहलाता हैं लेकिन अगर आप केवल Eye Makeup पर ब्लॉग बनाते हैं तो यह Micro Niche ब्लॉग कहलाता हैं ।

इसी प्रकार से आप अगर हैल्थ से संबंधित ब्लॉग बनाते तो यह एक Niche ब्लॉग होती लेकिन अगर आप केवल Weight Loss टॉपिक पर ब्लॉग बनाते तो यह माइक्रो Niche ब्लॉग बन जाता है ।

Micro Niche ब्लॉग एक टार्गेट ऑडियंस वाली ब्लॉग होती हैं । ऐसे ब्लॉग से एडसेंस ,एफिलिएट मार्केटिंग , स्पॉन्सरशिप आदि के द्वारा कमाई होती हैं ।

यह भी पढ़ें – Blog Niche क्या है? Blog के लिए Niche कैसे सेलेक्ट करें

Micro Niche ब्लॉग आईडिया ( Micro Niche Blog Ideas in Hindi )

Best Micro niche ब्लॉग आईडिया नीचे बताए है –

  • Weight loss
  • Fitness Equipment 
  • Yoga
  • Diet Plan
  • Cryptocurrency
  • Make Money Online
  • Business Idea
  • Gaming Niche (Gaming PC, Gaming Chair, Gaming Table etc.)
  • DSLR Camera
  • Baby Care
  • Pat Food
  • Online Course
  • Fitness tips for busy professionals
  • Best budget-friendly smartphones
  • Organic gardening for small spaces
  • Traveling solo on a budget
  • Photography tips for capturing stunning landscapes

Micro Niche ब्लॉग के फायदे ( Advantages of Micro Niche Blog in Hindi )

अभी तक आप समझ गए होंगे कि Micro Niche ब्लॉग क्या है . अब माइक्रो Niche ब्लॉग के कुछ फायदों के बारे में जान लेते हैं।

माइक्रो Niche ब्लॉग के अनेको फायदे होते हैं जैसे कि –

  • कम ट्रैफिक में भी आप अपने Blog से अच्छी कमाई कर सकते हैं.
  • Micro Niche ब्लॉग बनाने में आपको शुरुवात के 4 से 5 महीने मेहनत करने की जरुरत है, बाद में आप बाद में आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
  • Google में Micro Niche ब्लॉग जल्दी रैंक होते हैं, क्योंकि ब्लॉग में एक ही Topic के बारे में अधिक जानकारी होती है.
  • Search Engine औरUser की नजरों में आप Expert होते हैं. और लोग आपकी सलाह लेना पसंद करते हैं.

Micro Niche ब्लॉग के नुकसान ( Disadvantages of Micro Niche Blog in Hindi )

Micro Niche ब्लॉग के कुछ नुकसान भी है जैसे कि –

  • Micro Niche ब्लॉग पर ट्रैफिक अधिक नहीं होता है।
  • Micro Niche ब्लॉग में Content Idea आसानी से नहीं मिलते हैं।
  • Micro Niche ब्लॉग लॉन्ग टाइम नहीं चलता। क्योंकि इसमें एक समय के बाद नया कंटेंट लिखना मुश्किल हो जाता हैं।
  • Micro Niche ब्लॉग पर टारगेट ऑडियंस होती हैं इसलिए इसमें बहुत कम यूजर आते हैं।

यह भी पढ़ें – Blogging क्या है | ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर हैं

Micro Niche ब्लॉग कैसे बनाएं ( How to make Micro Niche Blog in Hindi )

Micro Niche ब्लॉग बनाने के लिए आपको नीचे अच्छे से Guide किया है, जिसे पढ़कर आप आसानी से अपना एक माइक्रो Niche ब्लॉग बना सकते हैं। तो चलिए स्टार्ट करते हैं माइक्रो Niche ब्लॉग –

Domain Name ख़रीदे

आपको एक अच्छा Domain Name का चुनाव करना होता है। डोमेन नाम आप अपने Niche से Related ही खरीदें. उदाहरण के लिए माना आप Eye मेकअप ब्यूटी पर माइक्रो Niche ब्लॉग बना रहे हैं तो आप eyemakeuptips.com डोमेन ले सकते हैं। कहने का मतलब है कि अपने फोकस कीवर्ड से Exact match करने वाला ही डोमेन खरीदें।

Keywords रिसर्च करें

Keywords Research माइक्रो Niche ब्लॉग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। Niche Selection के बाद आपको Niche से Related कम से कम 100 ऐसे कीवर्ड Find कर लेने हैं जिनकी Keyword Difficulty कम है। इन सारे कीवर्ड को आप अपने Notepad में Save कर सकते हैं। कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आप चाहें तो Paid Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कीवर्ड्स रिसर्च के लिए लिए ऑनलाइन आपको फ्री और पेड दोनों तरह के टूल मिल जायेगा बस आपको कीवर्ड्स लिखना है फिर आपको ऑप्शन मिल जायेगा। स्टार्ट करते समय आप फ्री टूल का ही इस्तेमाल करें और जब आपको अच्छे से समझ आएगा की कीवर्ड्स कैसे रिसर्च किया जाता है तो Paid Tool का इस्तेमाल करें ताकि आपका ब्लॉग जल्दी रैंक करें।

यह भी पढ़े – Blog किस टॉपिक पर बनाये | हिंदी ब्लॉग Niche आईडिया 2023

Niche का चुनाव करें

Micro Niche ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपको Niche का चुनाव करना होता है। Niche Select करने के लिए आपको बहुत गहरी रिसर्च करनी होती है। अगर आपके पास थोडा बजट है तो आप पेड कीवर्ड रिसर्च टूल जैसे ahrefs, SEMrush को खरीद सकते हैं और एक Low Competition माइक्रो नीच Find कर सकते हैं।

Niche वही है जो आपने अपने डोमेन नेम में लिखा हैं। आप Eye मेकअप ब्यूटी पर माइक्रो Niche ब्लॉग बना रहे हैं तो आप eyemakeuptips.com डोमेन नेम है और Eye Makeup Tips आपका Niche है। इस तरह से Niche और डोमेन नेम एक ही हैं।

Blogging प्लेटफॉर्म का चुनाव करें

Micro Niche ब्लॉग के लिए आपको एक Blogging Platform चुनना आवश्यक है, जिसमें आपको अनेक प्रकार की सुविधा मिल जाए। Blogging Platform मतलब जिसमें आपने अपना काम करना है और आर्टिकल लिखना हैं। जैसे एक्सेल शीट या Ms वर्ड्स पर काम किया जाता है उसी तरह से आपको ब्लॉग पोस्ट करने के लिए एक Blogging Platform चाहिए होता है।

Blogging Platform में आप Blogger या WordPress दोनों में से कोई एक सेलेक्ट कर सकते हैं। अगर आपके मन में प्रशन आ रहा है कि Blogger vs WordPress किस पर माइक्रो नीच ब्लॉग बनायें, तो हमारा सुझाव है कि आपको WordPress पर ही Micro Niche ब्लॉग बनना चाहिए.

क्योंकिWordPress  में आपको अनेक सारे ऐसे Plugin मिल जाते हैं जिससे आप अपने ब्लॉग का SEO बेहतर तरीके से कर सकते हो। साथ में ही Lightweight Theme भी आपको वर्डप्रेस में मिल जाती है जिससे आपकी वेबसाइट की स्पीड बढती है, और आपकी वेबसाइट की रैंकिंग में सुधार होता है।

लेकिन Blogger एक फ्री प्लेटफॉर्म हैं जहा आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं परन्तु इसमें Plugin इस्तेमाल करने की सुविधा नहीं होती हैं। इसमें आपको खुद ही कोडिंग करनी पड़ती हैं। लेकिन अगर आप पहले सीखना चाहते हैं फिर पैसा लगाना चाहते है तो फ्री ब्लॉगर का इस्तेमाल करें।

Blog का Setup करें

ब्लॉग सेटप मतलब अपने ब्लॉग के लिए एक स्टोर बनाना जहा आपके कंटेंट स्टोर हो सके। अगर आपने निर्णय ले लिया है कि आप वर्डप्रेस पर अपना Micro Niche ब्लॉग बनायेंगे तो वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए फ़ास्ट Hosting लेकर डोमेन को कनेक्ट करें। इसके बाद वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए जरुरी प्लगइन इनस्टॉल करें, और एक Lightweight थीम का इस्तेमाल अपने ब्लॉग में करें।

वर्डप्रेस पर Micro Niche ब्लॉग बनाने के लिए आप Hostinger होस्टिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. Hostinger एक फ़ास्ट Web Hosting है जो आपको बहुत कम दाम में होस्टिंग प्रदान करवाती है। इसके साथ 1 साल के लिए एक Top Level Domain भी फ्री में मिल जाता है।

यह भी पढ़े – Blog के लिए आर्टिकल कैसे लिखें | पहली बार Blog Post कैसे लिखें 

Article लिखना स्टार्ट करें

ब्लॉग सेटप करने के बाद अब आर्टिकल लिखना स्टार्ट करें। आर्टिकल को पब्लिश करने का एक निश्चित Schedule बनायें। Micro Niche ब्लॉग में आपको अधिक Content नहीं लिखना होता है, आप हफ्ते में दो या तीन आर्टिकल नियमित रूप से अपने ब्लॉग में पब्लिश कर सकते हैं। आर्टिकल लिखते समय ध्यान रखें कि आपका आर्टिकल यूनिक, High Quality, और SEO Friendly होना चाहिए।

आर्टिकल लिखने के लिए आप खुद को समय दे और जिस टॉपिक पर लिख रहे उसे अच्छे से लिखे ताकि यूजर को पढ़ने में अच्छा लगे और उनके लिए लाभदायक भी हो। अगर आप जल्दबाजी में आर्टिकल लिखेंगे और आर्टिकल में आप गलत इनफार्मेशन दे देंगे तो आपके ऑडियंस का विश्वास आपसे टूट जायेगा और वो आपके ब्लॉग पर दोबारा नहीं आएंगे।

Blog का SEO करें

इसके बाद ब्लॉग का SEO करें, जैसे की ब्लॉग के लिए Backlink बनायें, Technical error को Solve करें आदि. SEO ब्लॉग को Search Engine में रैंक करवाने के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण होता है। अगर आपका SEO सही होगा तो आप जल्दी रैंक कर सकते हैं। नहीं तो कई महीनों तक आपकी वेबसाइट गूगल Sandbox में रह सकती है।

Blog से कमाना शुरू करें

अब आप तैयार है Blog से कमाई करने के लिए। Micro Niche ब्लॉग में कमाई करने के अनेक तरीके हैं, जैसे कि –

  • Google AdSense
  • Affiliate Marketing
  • Sponsorship
  • Guest Post
  • Paid Promotion आदि

अगर आप इस आर्टिकल में बताये गए Step को फॉलो करते हुए अपना Micro Niche ब्लॉग बनाते हैं तो आप अपने ब्लॉग से अच्छी कमाई करेंगे.

यह भी पढ़े – Blogging के फायदे | हिंदी Blogging के 20 फायदे

FAQ Checklist

माइक्रो Niche की परिभाषा क्या हैं ?

किसी एक विशेष छोटे विषय पर बने ब्लॉग को Micro Niche ब्लॉग कहा जाता है.

माइक्रो Niche का हिंदी में मतलब क्या है ?

Micro Niche का हिंदी में मतलब सूक्ष्म विषय होता है.

माइक्रो Niche ब्लॉग आईडिया 2023 ?

माइक्रो Niche ब्लॉग आईडिया 2023 –
Weight loss
Fitness Equipment 
Yoga
Diet Plan
Cryptocurrency
Make Money Online

माइक्रो Niche ब्लॉग के फायदे।

माइक्रो Niche ब्लॉग के अनेको फायदे होते हैं जैसे कि –
कम ट्रैफिक में भी आप अपने Blog से अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Micro Niche ब्लॉग बनाने में आपको शुरुवात के 4 से 5 महीने मेहनत करने की जरुरत है, बाद में आप बाद में आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

माइक्रो Niche ब्लॉग के नुकसान

माइक्रो Niche ब्लॉग के कुछ नुकसान भी है जैसे कि –
Micro Niche ब्लॉग पर ट्रैफिक अधिक नहीं होता है।
Micro Niche ब्लॉग में Content Idea आसानी से नहीं मिलते हैं।

माइक्रो Niche ब्लॉग कैसे बनाएं ?

आपको एक अच्छा Domain Name का चुनाव करना होता है। Micro Niche ब्लॉग के लिए आपको एक Blogging Platform चुनना आवश्यक है। ब्लॉग सेटप करने के बाद अब आर्टिकल लिखना स्टार्ट करें। इसके बाद ब्लॉग का SEO करें

माइक्रो Niche ब्लॉग क्या है ?

Micro Niche दो शब्दों से मिलकर बना है । Micro मतलब छोटा और Niche मतलब विषय । इसका मतलब है कि किसी भी छोटे विषय या सूक्ष्म विषय पर बने ब्लॉग को ही Micro Niche Blog कहते हैं।

माइक्रो Niche ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएं ?

Micro Niche ब्लॉग में कमाई करने के अनेक तरीके हैं, जैसे कि –
Google AdSense
Affiliate Marketing
Sponsorship
Guest Post
Paid Promotion आदि

और पढ़े –