What is Hashtag in Hindi , हैशटैग क्या है , हैशटैग का इतिहास ,History of Hashtag in Hindi , हैशटैग उपयोग करने के फायदे ,Benefit of Hashtag in Hindi , हैशटैग का उपयोग कैसे करें ,How to Use Hashtag , हैशटैग का उपयोग कहाँ कर सकते हैं,ट्रेंडिंग हैशटैग कैसे ढूंढे?
अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है तो हैशटैग के बारे में जरूर सुना होगा या फिर आप भी Hashtag का इस्तेमाल करते होंगे लेकिन आपको इसे सही से यूज़ करना नहीं आता।
आजकल सोशल मीडिया का जमाना है और हर कोई किसी न किसी सोशल प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं। सभी आजकल सोशल मीडिया के माध्यम से आगे बढ़ना चाहते है जिसके लिए हर तरह से प्रयास करते हैं।
सोशल मीडिया के इस दौर में सभी यूजर अपनी पोस्ट को शेयर करते समय हैशटैग का विशेष रूप से ध्यान रखते हैं। पोस्ट में सही हैशटैग का इस्तेमाल करने से पोस्ट की Reach बढ़ती हैं।
Facebook ,twitter ,Instagram जैसे सोशल प्लेटफॉर्म पर हैशटैग का इस्तेमाल बहुत किया जाता हैं। Twitter पर ट्रेंडिंग हैशटैग चलता हैं और हर दिन हैशटैग बदलता रहता हैं।
जब आप हैशटैग का यूज़ करते हैं तो वो लोग भी आपके पोस्ट को देखते है जो आपको फॉलो नहीं करते। अगर आप भी हैशटैग का सही इस्तेमाल करना चाहते है तो आर्टिकल के अंत तक बने रहे।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की हैशटैग क्या है और हैशटैग का इस्तेमाल कैसे करें इसलिए आर्टिकल के अंत तक बने रहे। तो आइये जानते है सरल शब्दों में की हैशटैग क्या है –
हैशटैग क्या है (What is Hashtag in Hindi)
जब किसी शब्द के आगे # लगाया जाता है तब वो शब्द Hashtag बन जाता है मतलब एक प्रकार से वो लिंक में बदल जाता है और जब उस हैशटैग को इंस्टाग्राम, ट्विटर इत्यादि पर सर्च करेंगे या किसी Hashtag वाले word पर क्लिक करेंगे तो उस हैशटैग का इस्तेमाल जितने भी पोस्ट में हुआ होगा वो सभी एक साथ दिखेगा।
Hashtag दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है Hash और Tag . इसमें Hash का मतलब ‘#’ चिन्ह से है और Tag का मतलब होता है जुड़ा हुआ। यानि ऐसा शब्द जो # चिन्ह के साथ जुड़ा रहता है उसे हैशटैग कहते हैं।
जब भी किसी शब्द के पहले हैश (#) का चिन्ह लगाया जाता है तो उस शब्द को Hashtag कहा जाता है। किसी शब्द में हैशटैग लगाने से वह एक लिंक में परिवर्तित हो जाता है और जब कोई यूजर हैशटैग पर क्लिक करता है तो जितने भी पोस्ट में उस हैशटैग का इस्तेमाल हुआ रहता है वह सभी यूजर को दिखाई देते हैं।
हैशटैग एक कीवर्ड भी होता है। यूजर जब अपने सोशल मीडिया पर किसी Particular हैशटैग को सर्च करता है तब भी यूजर को वह सभी पोस्ट दिखाई देते हैं जिसमें उस Hashtag का इस्तेमाल हुआ रहता है।
उदाहरण के लिए मान लीजिये कि अपने फेसबुक पर फैशन से related एक पोस्ट की जिसमें आपने #fashionlife हैशटैग का इस्तेमाल किया है। ऐसे ही 50 और लोगों ने फेसबुक पर पोस्ट की जिसमें उन्होंने भी #fashionlife हैशटैग का इस्तेमाल किया है।
अगर आप #fashionlife हैशटैग पर क्लिक करेंगें या इस हैशटैग को सर्च करेंगें तो आपको अपने पोस्ट के साथ उन 50 लोगों की भी पोस्ट दिखेगी जिन्होंने Same वही हैशटैग का इस्तेमाल किया है। सोशल मीडिया पर आप किसी फोटो, विडियो, टेक्स्ट, कमेंट आदि में हैशटैग का उपयोग कर सकते हैं।
Trending हैशटैग का इस्तेमाल करने से पोस्ट सोशल मीडिया पर जल्दी वायरल होती है इसलिए लोग ज्यादा से ज्यादा ट्रेंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल करते हैं।
हैशटैग से आप उन लोगो तक पहुँच सकते है जिनको आपके पोस्ट पर इंट्रेस्ट है। ऐसा करके आप अपनी पोस्ट की reach बढ़ाते हैं। पोस्ट को वायरल करने के लिए लोग सोशल मीडिया पर हैशटैग का यूज़ बहुत ज्यादा करते हैं।
यह भी पढ़े – Instagram Threads क्या है ? | Threads कैसे यूज़ करें | Threads vs Twitter
हैशटैग का इतिहास (History of Hashtag in Hindi)
क्या आप जानते है कि हैशटैग को यूज़ करने का प्रस्ताव सबसे पहले अमेरिकी ब्लॉगर और प्रोडक्ट कंसलटेंट Chris Messina ने साल 2007 में एक ट्वीट में दिया था।
पहले तो ट्विटर ने इस प्रस्ताव को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन जुलाई 2009 से Twitter ने ट्वीट में हैशटैग किये गए शब्दों को Twitter Search Result में हाइपरलिंक करना शुरू किया। इसके बाद साल 2010 में Twitter ने अपने फ्रंट पेज पर “Trending Topics” पेश किया जिसमें ऐसे हैशटैग दिखाई गए जो तेजी से वायरल हो रहे है।
इसके बाद हैशटैग तेजी से वायरल होने लगा और आज हर एक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म Hashtag को सपोर्ट करती है जिससे यूजर उन पोस्ट तक आसानी से पहुँच सकते हैं जिन्हें वे ढूंढ़ रहे हैं।
यह भी पढ़े – Chat GPT क्या है और यूज कैसे करें | Chat GPT से पैसे कैसे कमाए
हैशटैग का यूज़ कैसे करें (How to Use Hashtag in Hindi )
वैसे तो हैशटैग का उपयोग करना काफी आसान हैं। आप फोटो, विडियो, टेक्स्ट, GIF आदि किसी भी फॉर्मेट के कंटेंट में हैशटैग का उसे कर सकते हैं। लेकिन हैशटैग का सही तरीके से उपयोग करने के लिए आपको इसके कुछ rule को फॉलो करना होगा। नीचे हमने आपको कुछ पॉइंट में हैशटैग का सही तरीके से यूज़ के बारे में बताया है –
- अगर आप हैशटैग में किसी Special Character का प्रयोग करते हैं तब हैशटैग काम नहीं करता है
- हैशटैग हमेशा Alphanumeric होते हैं. जैसे कि #ABC , #abc123, #12345
- हैशटैग लिखते समय आपको शब्दों में बीच में कोई भी स्पेस नहीं देना चाहिए जैसे की #trending लिखना है तो आप #tren ding ऐसे नहीं लिख सकते।
- जब आप हैशटैग के वर्ड्स में स्पेस रखते हैं तो हैशटैग नहीं बनता।
- आप अपने किसी भी पोस्ट में कही भी हैशटैग का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन हो सके तो हैशटैग पोस्ट के स्टार्टिंग और एंडिंग में ही लगाए।
- आप अगर अपनी पोस्ट को जल्दी वायरल करना चाहते है तो ट्रेंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल करें।
- आप अपनी पोस्ट में अपने हिसाब से हैशटैग यूज़ कर सकते है जैसे की अगर आपका कपड़ो का बिजनेस है तो आप बिजनेस के हिसाब से हैशटैग लगाए।
- बिजनेस हैशटैग में आप #newaarivals #newgirlsdresses #newtshirts #jeans कुछ इस तरह से टैग लगा कर अपने कस्टमर तक पहुंच सकते हैं।
- आप अपने पोस्ट में 6-7 से ज्यादा हैशटैग का इस्तेमाल न करें क्योंकि ज्यादा हैशटैग यूज़ करने से पोस्ट स्पैम लगती है।
- आपको हमेशा अपने पोस्ट से related हैशटैग का उपयोग करना चाहिए, कभी भी ऐसे हैशटैग का इस्तेमाल ना करें जो आपकी पोस्ट के relevant नहीं हैं।
- अगर आप अपनी कुछ निजी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं तो उसमें आपको हैशटैग का उपयोग नहीं करना चाहिए।
- आप जिस पोस्ट में हैशटैग का उपयोग करते हैं उसे हमेशा Public रखें ताकि सभी को पोस्ट दिख सके।
- हैशटैग में स्पेलिंग चेक करना भी जरुरी है क्योंकि गलत स्पेलिंग से हैशटैग रैंक नहीं करता।
यह भी पढ़े – Blogging के फायदे | हिंदी Blogging के 20 फायदे
हैशटैग यूज़ करने के फायदे (Benefit of Hashtag in Hindi)
सोशल मीडिया में हैशटैग का इस्तेमाल करने के बहुत सारे फायदे Creator और User दोनों को मिलते हैं। नीचे हमने आपको हैशटैग इस्तेमाल करने के फायदों के बारे में बताया है –
- सही Hashtag का इस्तेमाल करने से पोस्ट की Reach बढती है, जिससे आपके फॉलोवर बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है।
- आप हैशटैग से पता लगा सकते हैं कि देश दुनिया में लोग किस मुद्दे पर अधिक चर्चा कर रहे हैं।
- अगर आप बिजनेस करते हैं तो आपके लिए हैशटैग बहुत जरुरी है क्योंकि हैशटैग से आप अपने कस्टमर तक पहुँच सकते है।
- ट्रेंडिंग हैशटैग से आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर अपना पोस्ट जल्दी वायरल कर सकते हैं।
- हैशटैग से किसी भी पोस्ट को ढूढ़ना आसानी होता हैं।
- जब आप अपने पोस्ट में एक ही नाम का हैशटैग इस्तेमाल करते है तो उस नाम वाले हैशटैग में आपकी सारी पोस्ट दिख जाती है।
ट्रेंडिंग हैशटैग कैसे ढूंढे ( How to find trending hashtags )
पोस्ट में ट्रेंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल करने से पोस्ट जल्दी वायरल होती है। आपको बता दें ट्रेंडिंग हैशटैग ऐसे हैशटैग होते हैं जिस पर एक साथ 1 हजार या इससे अधिक लोग ट्वीट करते हैं।
आप Twitter Trends से अपने देश में चल रहे आज के ट्रेंडिंग हैशटैग आसानी से find कर सकते हैं. इसके अलावा कई सारी ऐसी वेबसाइटें हैं जहाँ से आप अलग अलग देशों में चल रहे ट्रेंडिंग हैशटैग ढूंड सकते हैं, जिनमें से कुछ वेबसाइटें निम्नलिखित हैं –
- Trends24.in
- Top-hashtags.com
ट्रेंडिंग हैशटैग ढूंढने के लिए आप निम्नलिखित तरीकों का उपयोग कर सकते हैं-
- सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म: ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक, और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर ट्रेंडिंग हैशटैग देखें। यहां लोग प्रोफ़ाइल या विषेश घटनाओं के संबंध में ट्रेंडिंग हैशटैग का उपयोग करते हैं।
- ऑनलाइन टूल : कुछ ऑनलाइन टूल और वेबसाइट ट्रेंडिंग हैशटैग का संग्रह प्रदान करते हैं। आप इन वेबसाइटों पर जाकर ट्रेंडिंग हैशटैग को खोज सकते हैं।
- अन्य उपयोगकर्ताओं के पोस्ट्स: ट्रेंडिंग हैशटैग को खोजने का एक और आसान तरीका यह है कि आप उन उपयोगकर्ताओं के पोस्ट को देखें जो आपके विषय से संबंधित हैशटैग का उपयोग कर रहे हैं।
- विषय-संबंधित इवेंट और समाचार: ट्रेंडिंग हैशटैग अक्सर चर्चा में आने वाले विषयों, इवेंट्स, समाचार और विशेष दिनों से संबंधित होते हैं। आप विषय-संबंधित इवेंट्स के लिए ट्रेंडिंग हैशटैग का उपयोग कर सकते हैं।
- ट्रेंडिंग हैशटैग अपडेट : आपको अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म को नियमित रूप से अपडेट करते रहना चाहिए, ताकि आप नए ट्रेंडिंग हैशटैग को ट्रैक कर सकें।
यह भी पढ़े – Blog किस टॉपिक पर बनाये | हिंदी ब्लॉग Niche आईडिया 2023
हैशटैग का यूज़ कहाँ पर करें ( Where to use hashtags )
सोशल मीडिया पर आप हैशटैग का इस्तेमाल करके जल्दी ही अपनी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पंहुचा सकते है। हैशटैग में आप WhatsApp को छोड़कर सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर यूज़ कर सकते हैं।
नीचे कुछ पोपुलर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के बारे में बताया गया हैं जिसमें आप हैशटैग का उपयोग करके आप अपनी पोस्ट को वायरल कर सकते हैं।
Instagram Hashtag
आजकल हम कहीं घुमने जाते हैं तो कोई फोटो क्लिक कर लेते हैं तो उसे तुरंत Instagram पर पोस्ट करते हैं। अगर आप Instagram पोस्ट में हैशटैग का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपकी पोस्ट केवल आपके फॉलोवर तक सीमित रह जाती है। इसलिए Instagram पर किसी भी पोस्ट की reach बढ़ाने के लिए हैशटैग का इस्तेमाल करना जरुरी हो जाता है।
Instagram आज के समय में सबसे ज्यादा यूज़ किया जाने वाला प्लेटफॉर्म हैं। हजारों लोग Instagram पर पोस्ट शेयर करके अपने फॉलोवर बढ़ा रहे हैं और घर बैठे पैसे कमा रहे हैं। अगर आप भी Instagram पर फॉलोवर बढाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको सही हैशटैग का उपयोग अपने पोस्ट में करना होगा।
यह भी पढ़े – Blog Niche क्या है? Blog के लिए Niche कैसे सेलेक्ट करें
Twitter Hashtag
Hashtag का इस्तेमाल करने के लिए ट्विटर एक बेस्ट Social Media प्लेटफ़ॉर्म है क्योंकि ट्विटर पर अधिकतर चर्चाएँ रियल टाइम में होती हैं। ट्विटर पर पोस्ट की reach बढ़ाने के लिए आपको ट्रेंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल करना चाहिए।
Twitter का उपयोग बड़े बड़े नेता, सेलेब्रिटी, बिज़नेसमैन आदि करते हैं, आप ट्रेंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल करके अपनी पोस्ट को उन सभी तक पहुंचा सकते हैं। आपको बता दें ट्विटर में आप 140 करैक्टर लिमिट के अंदर ही हैशटैग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Facebook Hashtag
Facebook पर भी आप हैशटैग का इस्तेमाल कर सकते हैं, किसी टॉपिक पर पोस्ट खोजने के लिए आप फेसबुक के सर्च बार में उस पोस्ट से सम्बंधित हैशटैग को सर्च कर सकते हैं। लेकिन ट्विटर और इंस्टाग्राम की तुलना में फेसबुक पर हैशटैग का इस्तेमाल करना कम प्रभावशाली है। फेसबुक पर हैशटैग का लाभ उठाने के लिए आपकी प्रोफाइल पब्लिक होनी चाहिए।
YouTube Hashtag
आजकल हैशटैग का उपयोग ना केवल सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर होता है बल्कि YouTube पर भी लोग विडियो को सर्च करने में या विडियो को वायरल करने में हैशटैग का यूज़ करते हैं।
यह भी पढ़े –Dropshipping क्या है | शॉपिफाई पर ड्रापशीपिंग बिजनेस कैसे शुरू करें
FAQs Hashtag
हैशटैग का यूज़ कहाँ पर करें ?
आप हैशटैग का उपयोग करके आप अपनी पोस्ट को वायरल कर सकते हैं। हैशटैग आप फेसबुक,इंस्टाग्राम ,ट्विटर और यूट्यूब में कर सकते हैं।
ट्रेंडिंग हैशटैग कैसे ढूढें ?
ट्रेंडिंग हैशटैग ढूंढने के लिए आप निम्नलिखित तरीकों का उपयोग कर सकते हैं- कुछ ऑनलाइन टूल और वेबसाइट ट्रेंडिंग हैशटैग का संग्रह प्रदान करते हैं। ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक, और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर ट्रेंडिंग हैशटैग देखें।
हैशटैग यूज़ करने के फायदे ?
नीचे हमने आपको हैशटैग इस्तेमाल करने के फायदों के बारे में बताया है –
1.सही Hashtag का इस्तेमाल करने से पोस्ट की Reach बढती है, जिससे आपके फॉलोवर बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है।
2.आप हैशटैग से पता लगा सकते हैं कि देश दुनिया में लोग किस मुद्दे पर अधिक चर्चा कर रहे हैं।
3.अगर आप बिजनेस करते हैं तो आपके लिए हैशटैग बहुत जरुरी है क्योंकि हैशटैग से आप अपने कस्टमर तक पहुँच सकते है।
हैशटैग का यूज़ कैसे करें ?
नीचे हमने आपको कुछ पॉइंट में हैशटैग का सही तरीके से यूज़ के बारे में बताया है –
1.अगर आप हैशटैग में किसी Special Character का प्रयोग करते हैं तब हैशटैग काम नहीं करता है
2.हैशटैग हमेशा Alphanumeric होते हैं. जैसे कि #ABC , #abc123, #12345
3.हैशटैग लिखते समय आपको शब्दों में बीच में कोई भी स्पेस नहीं देना चाहिए जैसे की #trending लिखना है तो आप #tren ding ऐसे नहीं लिख सकते।
4.जब आप हैशटैग के वर्ड्स में स्पेस रखते हैं तो हैशटैग नहीं बनता।
हैशटैग का इतिहास क्या है ?
क्या आप जानते है कि हैशटैग को यूज़ करने का प्रस्ताव सबसे पहले अमेरिकी ब्लॉगर और प्रोडक्ट कंसलटेंट Chris Messina ने साल 2007 में एक ट्वीट में दिया था।
पहले तो ट्विटर ने इस प्रस्ताव को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन जुलाई 2009 से Twitter ने ट्वीट में हैशटैग किये गए शब्दों को Twitter Search Result में हाइपरलिंक करना शुरू किया।
हैशटैग क्या है ?
Hashtag दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है Hash और Tag . इसमें Hash का मतलब ‘#’ चिन्ह से है और Tag का मतलब होता है जुड़ा हुआ। यानि ऐसा शब्द जो # चिन्ह के साथ जुड़ा रहता है उसे हैशटैग कहते हैं।
जब भी किसी शब्द के पहले हैश (#) का चिन्ह लगाया जाता है तो उस शब्द को Hashtag कहा जाता है।
हैशटैग कैसे लिखा जाता है?
जब भी हम कोई भी Word लिखते हैं, और उसके सामने (#) लगा देते हैं, तो उसको कहते हैं hashtag . #trending #new #social इस तरह से लिखा जाता हैं।
लोग इंस्टाग्राम पर टैग क्यों करते हैं?
इंस्टाग्राम टैग हमें अपना कंटेंट अधिक लोगों तक पहुंचाने में मदद करते हैं ।
फेसबुक में हैशटैग क्या है?
हैशटैग आपके प्रोफ़ाइल या पेज पर पोस्ट में विषयों और वाक्यांशों को क्लिक करने योग्य लिंक में बदल देते हैं । जब लोग हैशटैग पर क्लिक करते हैं या हैशटैग खोजते हैं, तो उन्हें हैशटैग वाले परिणाम दिखाई देंगे, ताकि वे उन विषयों के बारे में अधिक जान सकें जिनमें उनकी रुचि है।
यूट्यूब में हैशटैग का क्या फायदा है?
पॉपुलर Hash Tag में वीडियो Tag करने से वीडियो पर ज्यादा व्यूज आने की सम्भावना बहुत अधिक हो जाती है।
यूट्यूब पर हैशटैग कितने जरूरी हैं?
हैशटैग वे कीवर्ड हैं जिनके पहले # चिह्न आता है। हैशटैग आपको अपनी सामग्री को अन्य वीडियो या प्लेलिस्ट के साथ आसानी से जोड़ने की अनुमति देता है जो YouTube और YouTube संगीत पर समान हैशटैग साझा करते हैं।
हैशटैग क्यों लगाया जाता है ?
हैशटैग का यूज़ करके आप अपने किसी भी सोशल मीडिया पोस्ट को जल्दी से वायरल कर सकते है क्योंकि हैशटैग यूज़ करने से आपकी पोस्ट उनको भी दिखती है जिनको आप फॉलो नहीं करते या जो आपको फॉलो नहीं करते।
और पढ़े –