Instagram Threads क्या है ? Threads कैसे यूज़ करें , Threads kya hai , Threads कैसे काम करता हैं , क्या Threads ट्विटर को टक्कर दे पायेगा ? Threads vs Twitter in Hindi , Threads App Full Information in Hindi – इंस्टाग्राम थ्रेड्स आजकल बहुत चर्चा में है। आपने भी कहीं ना कहीं इसके बारे में जरूर सुना होगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इंस्टाग्राम थ्रेड्स से संबंधित पूरी जानकारी देंगे।
आगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो Threads क्या है, इसे कैसे इस्तेमाल करें यह जाना आपके लिए बहुत जरूरी है तो आइए जानते हैं थ्रेड्स क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं –
Instagram Threads क्या है ?
What is Instagram Threads in Hindi – इंस्टाग्राम ने ट्विटर की तरह एक ऐप लॉन्च किया है जिसका नाम Threads है। इंस्टाग्राम थ्रेड्स को Meta ( मेटा ) ने 6 जुलाई 2023 को लॉन्च किया है। ट्विटर की तरह ही Threads भी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट है जो भारत में भी लॉन्च हो चुका है । Threads इंस्टाग्राम आधारित ऐप है।
Threads ऐप को ट्विटर का अल्टरनेटिव कहा जा रहा है । थ्रेड्स के मालिक मार्क जुकरबर्ग ( Mark Zuckerberg ) ने अपने पोस्ट में बताया कि थ्रेड्स के लॉन्च होने के कुछ घंटे के बाद ही इसे डाउनलोड करने वालों की संख्या एक करोड़ तक पहुंच गई।
इस एप्प में आप फ़ोटो ,वीडियो के साथ 500 वर्ड्स के आर्टिकल,मैसेज,अपने विचार लिख सकते हैं । इसमें एक फायदा मिलता है कि इसमें आप Link शेयर कर सकते हैं जो कि इंस्टाग्राम में नही कर सकते । इसमें ट्विटर की तरह लिंक शेयर कर सकते हैं ।
यह भी पढ़े –
- Chat GPT क्या है और यूज कैसे करें | Chat GPT से पैसे कैसे कमाए
- Affiliate Marketing क्या है | एफिलिएट मार्केटिंग से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
Threads App कहा से डाउनलोड करे ?
थ्रेड्स App को आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर ( Google Play Store ) या एप्पल स्टोर ( Apple Store ) से डाउनलोड कर सकते हैं। दोनों ही प्लेटफार्म पर यह फ्री में उपलब्ध हैं ।
Threads App कहा पर लॉन्च हुआ ?
थ्रेड्स App दुनिया के 100 देशों सहित भारत में भी लॉन्च किया गया है। थ्रेड्स App के लांच होते ही इसके यूज़र्स की संख्या बढ़ती जा रही हैं ।
Threads App पर Sign Up कैसे करें ?
थ्रेड्स App में साइन अप ऐसे करें –
- पहले आप थ्रेड्स app को Google Play Store या फिर Apple Store से डाऊनलोड करें ।
- अब App ओपन करें और Login with Instagram पर क्लिक करें ।
- अगर आपके डिवाइस में इंस्टाग्राम ऐप पहले से ही इंस्टॉल है तो थ्रेड्स ऑटोमेटेकली आपको लॉगिन कर देगा।
- अगर आपके पास इंस्टाग्राम ऐप नहीं है तो साइन अप करने के लिए आपको इंस्टाग्राम क्रैडेंशियल मैनुअली रूप से दर्ज करना पड़ेगा।
यह भी पढ़े –
- Blogging क्या है | ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर हैं
- Blog Niche क्या है? Blog के लिए Niche कैसे सेलेक्ट करें
Threads App पर Follow कैसे करें ?
जैसे आप Instagram या twitter पर फॉलो करते हैं उसी तरह से इसमें भी आसानी से आप किसी को भी फॉलो कर सकते हैं । जब आप थ्रेड्स पर साइन अप करते हैं तब आपके इंस्टाग्राम के फ्रेंड्स को एक साथ इसमें फॉलो करने का ऑप्शन मिलता हैं । मतलब की आपके इंस्टाग्राम पर जो फ्रेंड्स हैं उनको एक एक करके फॉलो करने की जरूरत नही है ।
Threads App पर क्या शेयर कर सकते है ?
थ्रेड्स App पर क्या शेयर कर सकते है ?- काफी हद तक ट्विटर से मिलता-जुलता है, जो उपयोगकर्ताओं को टेक्स्ट, चित्र या वीडियो ( Text ,Images ,Videos ) पोस्ट करने के साथ-साथ सामग्री को लाइक, शेयर या रीपोस्ट करने की अनुमति देता है।
थ्रेड्स खातों को शुरुआत में इंस्टाग्राम से लिंक किया जाता है, जिससे उपयोगकर्ताओं को अपने उपयोगकर्ता नाम रखने और अनुयायियों को बनाए रखने की अनुमति मिलती है।
Threads App पर पोस्ट कैसे करें ?
थ्रेड्स App यूज करना बहुत आसान है । इसमें आपको एक नोटपैड का साइन दिखेगा जिसमे क्लिक करते ही आप उस मे 500 वर्ड्स के आर्टिकल के साथ वीडियो और फ़ोटो शेयर कर सकते हैं । जैसे आप इंस्टाग्राम और ट्वीटर यूज करते हैं वैसे ही थ्रेड्स भी कर सकते हैं ।
यह भी पढ़े –
- Blog के लिए आर्टिकल कैसे लिखें | पहली बार Blog Post कैसे लिखें
- Blog किस टॉपिक पर बनाये | हिंदी ब्लॉग Niche आईडिया 2023
Threads App पर टेक्स्ट वर्ड्स लिमिट कितनी है ?
थ्रेड्स App पर आप 500 कैरेक्टर्स के टेक्स्ट के साथ वीडियोस,इमेज शेयर कर सकते हैं ।
क्या Threads App के लिए इंस्ट्राग्राम अकाउंट जरूरी है ?
Threads के लिए साइन अप करने के लिए आपको इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना जरूरी है जहां इंस्टाग्राम यूजरनेम का उपयोग थ्रेड्स App पर किया जाएगा। इसके अलावा एप यूजर्स को उन सभी यूजर्स को तुरंत फॉलो करने की अनुमति देता है जिन्हें वह इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। इंस्टाग्राम का आपका अकाउंट थ्रेड्स में यूज हो जाएगा इसलिए इंस्टाग्राम अकाउंट्स का होना जरूरी है ।
जैसे ही आप थ्रेड्स एप प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड करते हैं तो लॉगइन या साइनअप का ऑप्शन आएगा उसमें आप क्लिक करेंगे तब आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेगा। पहले ऑप्शन में लिखा होगा कि आप अपना यूजरनेम, बायो और लिंक वगैरह मैनुअली लिख सकते हैं और दूसरे ऑप्शन होगा ‘लॉगइन विद इंस्टाग्राम अकाउंट ‘ ।
यह भी पढ़े –
- Sensex क्या है | Share Market में सेंसेक्स कैसे काम करता है
- Nifty क्या है | निफ्टी में इन्वेस्ट (ट्रेडिंग) कैसे करें
क्या Threads App में ब्लू टिक मिलेगा ?
Threads एप्प में अभी तक ये तो नही बताया गया हैं कि इसमें ब्लू टिक कब और कैसे मिलेगा परन्तु जिनको इंस्टाग्राम पर पहले से blue tick मिला हुआ है उनको थ्रेड्स एप्प पर भी ब्लू टिक मिल रहा है । जिन यूज़र्स को ब्लू टिक इंस्टाग्राम पर मिला है फिलहाल वही थ्रेड्स एप्प पर ब्लू टिक का फायदा उठा सकते हैं ।
क्या Threads App पर एड्स दिखेगा ?
जी नहीं , फिलहाल इसमें कोई एड्स नही दिखाई देगा । परन्तु फ्यूचर में हो सकता है कि Threads में अपडेट आये और इसमें भी एड्स दिखने लगे ।
क्या Threads App ट्विटर को टक्कर दे पाएगा ?
थ्रेड्स के लॉन्च होने के बाद से ही यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह ट्विटर को टक्कर दे पाएगा। क्योंकि टि्वटर अब पूरी तरह से Paid हो गया है इसलिए टि्वटर के कई फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं यह अब फ्री नहीं है इसलिए ट्विटर ने अब ट्वीटडेक के लिए भी चार्ज करना शुरू कर दिया है।
भारत में ट्विटर के चार्जेज बहुत ज्यादा है । माइक्रो ब्लॉगिंग सेक्टर में ट्विटर ने एकाधिकार रखने का काफी फायदा उठाया है। लेकिन अब थ्रेड्स भी बाजार में लॉन्च हो चुका है इसलिए यह माना जा रहा है कि आने वाले समय में फ्री में चलने वाले थ्रेड्स पर कई यूजर्स आ सकते हैं। इसलिए कह सकते हैं कि ट्विटर को थ्रेड्स टक्कर दे सकता है।
यह भी पढ़े –
- Option Trading क्या है ? | ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करें
- Option Buying करें या Option Selling | ऑप्शन बाइंग और सेलिंग में अंतर
FAQ Checklist
क्या Threads App ट्विटर को टक्कर दे पाएगा ?
थ्रेड्स के लॉन्च होने के बाद से ही यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह ट्विटर को टक्कर दे पाएगा। ट्विटर के चार्जेज बहुत ज्यादा है । माइक्रो ब्लॉगिंग सेक्टर में ट्विटर ने एकाधिकार रखने का काफी फायदा उठाया है। लेकिन अब थ्रेड्स भी बाजार में लॉन्च हो चुका है इसलिए यह माना जा रहा है कि आने वाले समय में फ्री में चलने वाले Threads पर कई यूजर्स आ सकते हैं। इसलिए कह सकते हैं कि ट्विटर को थ्रेड्स टक्कर दे सकता है।
Instagram Threads क्या है ?
इंस्टाग्राम ने ट्विटर की तरह एक ऐप लॉन्च किया है जिसका नाम Threads है। इंस्टाग्राम थ्रेड्स को Meta ( मेटा ) ने 6 जुलाई 2023 को लॉन्च किया है। ट्विटर की तरह ही Threads भी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट है जो भारत में भी लॉन्च हो चुका है । थ्रेड्स इंस्टाग्राम आधारित ऐप है।
Threads App कहा से डाउनलोड करे ?
थ्रेड्स App को आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर ( Google Play Store ) या एप्पल स्टोर ( Apple Store ) से डाउनलोड कर सकते हैं। दोनों ही प्लेटफार्म पर यह फ्री में उपलब्ध हैं ।
Threads App कहा पर लॉन्च हुआ ?
थ्रेड्स App दुनिया के 100 देशों सहित भारत में भी लॉन्च किया गया है। थ्रेड्स App के लांच होते ही इसके यूज़र्स की संख्या बढ़ती जा रही हैं ।
Threads App पर Sign Up कैसे करें ?
थ्रेड्स App में साइन अप ऐसे करें –
1.पहले आप थ्रेड्स app को Google Play Store या फिर Apple Store से डाऊनलोड करें ।
2.अब App ओपन करें और Login with Instagram पर क्लिक करें ।
3.अगर आपके डिवाइस में इंस्टाग्राम ऐप पहले से ही इंस्टॉल है तो थ्रेड्स ऑटोमेटेकली आपको लॉगिन कर देगा।
4.अगर आपके पास इंस्टाग्राम ऐप नहीं है तो साइन अप करने के लिए आपको इंस्टाग्राम क्रैडेंशियल मैनुअली रूप से दर्ज करना पड़ेगा।
Threads App पर Follow कैसे करें ?
जैसे आप Instagram या twitter पर फॉलो करते हैं उसी तरह से इसमें भी आसानी से आप किसी को भी फॉलो कर सकते हैं । जब आप थ्रेड्स पर साइन अप करते हैं तब आपके इंस्टाग्राम के फ्रेंड्स को एक साथ इसमें फॉलो करने का ऑप्शन मिलता हैं । मतलब की आपके इंस्टाग्राम पर जो फ्रेंड्स हैं उनको एक एक करके फॉलो करने की जरूरत नही है ।
Threads App पर क्या शेयर कर सकते है ?
थ्रेड्स App पर क्या शेयर कर सकते है ?- काफी हद तक ट्विटर से मिलता-जुलता है, जो उपयोगकर्ताओं को टेक्स्ट, चित्र या वीडियो ( Text ,Images ,Videos ) पोस्ट करने के साथ-साथ सामग्री को लाइक, शेयर या रीपोस्ट करने की अनुमति देता है।
Threads App पर पोस्ट कैसे करें ?
थ्रेड्स App यूज करना बहुत आसान है । इसमें आपको एक नोटपैड का साइन दिखेगा जिसमे क्लिक करते ही आप उस मे 500 वर्ड्स के आर्टिकल के साथ वीडियो और फ़ोटो शेयर कर सकते हैं । जैसे आप इंस्टाग्राम और ट्वीटर यूज करते हैं वैसे ही थ्रेड्स भी कर सकते हैं ।
Threads App पर टेक्स्ट वर्ड्स लिमिट कितनी है ?
Threads App पर आप 500 कैरेक्टर्स के टेक्स्ट के साथ वीडियोस,इमेज शेयर कर सकते हैं ।
क्या Threads App के लिए इंस्ट्राग्राम अकाउंट जरूरी है ?
थ्रेड्स के लिए साइन अप करने के लिए आपको इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना जरूरी है जहां इंस्टाग्राम यूजरनेम का उपयोग थ्रेड्स App पर किया जाएगा। इसके अलावा एप यूजर्स को उन सभी यूजर्स को तुरंत फॉलो करने की अनुमति देता है जिन्हें वह इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं।
और पढ़े –